Sanjay Raut News: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा में हुई झड़प को “गैंगवार” बताया और मुख्यमंत्री फडणवीस की आलोचना करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
मुंबई, 18 जुलाई: महाराष्ट्र विधान भवन में बीजेपी और एनसीपी (एसपी) के विधायकों के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीतिक गरिमा खतरे में पड़ गई है। संवाददाताओं से बातचीत में राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सरकार भंग करने और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
‘गैंगवार जैसी स्थिति, हथियार विधान भवन में लाए गए’
राउत ने कहा कि विधान भवन परिसर में जो हुआ, वह किसी ‘गैंगवार’ से कम नहीं था। उन्होंने कहा कि हत्या, डकैती जैसे मामलों में लिप्त और मकोका के आरोपी लोग विधानसभा में मौजूद थे। उनके अनुसार, यह जितेंद्र आव्हाड की हत्या की साजिश थी, जिसे एक बड़ा खतरा बताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को हथियारों के साथ अंदर घुसने दिया गया। राउत ने पूछा कि भाजपा की संस्कृति क्या अब आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बढ़ावा देना है?
‘रोज़ महाराष्ट्र की छवि को नुकसान’, राज्यपाल से की कार्रवाई की मांग
संजय राउत ने आरोप लगाया कि हर दिन महाराष्ट्र पर एक नया धब्बा लग रहा है—चाहे वह भ्रष्टाचार, हनीट्रैप हो या विधायक के हमले। उन्होंने कहा कि अगर कोई और पार्टी सत्ता में होती, तो फडणवीस स्वयं सरकार भंग करने की मांग करते। राउत ने राज्यपाल से गृह विभाग से रिपोर्ट मांगने और राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने की अपील की। साथ ही कहा कि विपक्ष का नेता न बनने देना भी सत्ता पक्ष की रणनीति है ताकि सवाल न उठाए जा सकें।