Home महाराष्ट्र Sanjay Raut झुकेगा नहीं…ईडी की हिरासत में शिवसेना नेता ने खूब दिखाए तेवर
महाराष्ट्र

Sanjay Raut झुकेगा नहीं…ईडी की हिरासत में शिवसेना नेता ने खूब दिखाए तेवर

ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद भी Sanjay Raut के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। रविवार को ईडी ऑफिस के बाहर उन्होंने जमकर हुंकार भरी। संजय राउत ने कहा कि लोगों को मार-पीटकर मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि यह शिवसेना को कमजोर बनाने की साजिश है। गौरतलब है कि ईडी आज सुबह करीब 7 बजे की संजय राउत के घर पहुंच गई थी। करीब नौ घंटों की कार्रवाई के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें : जब आदित्य चोपड़ा का हिंदी बोलना करण जौहर को लगता था डाउनमार्केट, कहा था- ‘ये नहीं झेल सकता’

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...