मुंबईमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

Hightide Mumbai : हाई टाइड की चपेट में आकर डूब रहे दो युवकों को बचाया

Hightide Mumbai: मुंबई के वर्सोवा बीच पर डूब रहे दो युवकों को बचाया,आज शाम करीब 5.30 बजे अंधेरी लोखंडवाला के म्हाडा निवासी वर्सोवा बीच पर नहाने गए थे और उसी दौरान समुद्र में ऊँची लहरें उठ रहीं थी इस दौरान समुद्र में नहाने के लिए उतरे दो बच्चे डूबने लगे,उसी समय वर्सोवा बीच पर वॉटर स्पोर्ट्स चलाने वाले संजू नामक शख्स ने देखा और तुरंत पहुंच,दोनो युवकों को सुरक्षित किया और डूबने से बचाया।

मुंबईकर रहें सावधान… इस बार मॉनसून के दौरान 22 बार हाई टाइड का मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट, उठ सकती हैं 4.8 मीटर ऊँची लहरें

दरअसल, मुंबई महानगरपालिका ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में आगामी मॉनसून के मौसम में 4.84 मीटर से ऊपर 22 हाई टाइड आने की संभावना है. ये हाई टाइड जून और सितंबर 2024 के बीच आने की उम्मीद है. इससे मुंबई के निचले इलाकों में आमतौर पर बाढ़ आ जाती है. ऐसा तब होता है जब भारी बारिश के साथ हाई टाइड आता है.

Toady Sunday around 5.30pm, resident of Mhada lokhandwal andheri were drowning on Versova beach, Sanju who runs water sports on Versova beach rushed with his Jetski and saved both the boys. From drowning. Later they were sent home after the children’s were fit to go home.

Dwarka Hotel Nalasopara Fire Case : द्वारका होटल अग्निकांड में ठेकेदार के खिलाफ किया अपराध दर्ज, मनपा अधिकारी को कैसे मिली क्लीनचिट?

Show More

Related Articles

Back to top button