महाराष्ट्रमुंबईराज्यवसई-विरार

SFA Championships : मुंबई ने खेलों के लिए उपलब्ध कराया समावेशी मंच

विरार स्केटिंग रिंक (SFA Championships) में शुरू हुई स्केटिंग, मुंबई युनिवर्सिटी, कलिना में हुई खो-खो की शुरूआत

  • चौथे दिन 1350 से अधिक युवा एथलीट्स ने 7 खेलों में हिस्सा लिया

मुंबई : मुंबई में एसएफए चैम्पियनशिप्स (SFA Championships) के चौथे दिन विरार स्केटिंग रिंक में स्केटिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें युवा स्केटर्स ने अंडर-11, अंडर-14 और अंडर-17 कैटेगरीज़ में हिस्सा लिया। वहीं मुंबई युनिवर्सिटी, कलिना में अंडर-14 और अंडर-18 कैटेगरीज़ में खो-खो का ज़बरदस्त मुकाबला हुआ। हर एथलीट और स्कूल के लिए खेलों को एक समान रूप से सुलभ बनाते तथा एक समावेशी मंच का निर्माण करते हुए एसएफए चैम्पियनशिप्स देश भर में खेलों के क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव ला रही हैं।

आज के दिन 1350 स्कूल एथलीट्स ने 7 खेलों में हिस्सा लिया। प्रियदर्शिनी पार्क (नेपेन्सिया रोड) में टैनिस, रेलवे पुलिस ग्राउण्ड्स (घाटकोपर) में फुटबॉल, मुंबई युनिवर्सिटी ग्राउण्ड्स (कलिना) में हैण्डबॉल, बास्केटबॉल एवं खो-खो, बीपीसीए जिम्नास्टिक्स सेंटर, वड़ाला में जिम्नास्टिक्स और विरार स्केटिंग रिंक (विरार) में स्केटिंग प्रतियोगिताएं हुईं।

SFA Championshipsनवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एनएमएमसी) स्कूल के एथलीट्स को पहली बार एसएफए चैम्पियनशिप्स (SFA Championships) में हिस्सा लेने का मौका मिला। स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री बीएम सावंत ने अंडर-14 ब्वॉयज़ एवं गर्ल्स और अंडर-17 गर्ल्स कैटेगरी में खो-खो खेलने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाया। आदिवासी और दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों से आने वाले एथलीट्स बेहद उत्सुक थे, जिन्हें इस स्तर के खेल प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिला, जहां सभी स्कूलों और एथलीट्स के लिए खेलों को सुलभ बनाना वास्तविकता है।

विभिन्न क्षेत्रों के एथलीट्स के लिए एक समान प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाले एसएफए के मंच पर – डॉ नरेन्द्र कुंदर, महात्मा गांधी विद्या मंदिर बान्द्रा ईस्ट; सचिव, टेकनिकल कमेटी, महाराष्ट्र खो खो एसोसिएशन एवं महाराष्ट्र सरकार से शिव छत्रपति पुरस्कार विजेता- भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र नेशनल लैवल पर पहले स्थान पर है, इसके बाद कर्नाटक, केरल और दिल्ली हैं। खासतौर पर महाराष्ट्र और कोल्हापुर के बच्चों ने खो-खो में शानदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्हें पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला है। विभिन्न स्पोर्ट्स लीग के आगमन से देश भर में खेलों की नई लहर शुरू हुई है। एथलीट्स को एसएफए चैम्पियनशिप्स में खो-खो खेलने का मौका देना, खेल भावना को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’

आज जिम्नास्टिक्स फाइनल में 50 से अधिक जिम्नास्ट्स ने हिस्सा लिया। अंडर-8 और अंडर-12 ब्वॉयज़ एवं गर्ल्स कैटेगरीज़ में फाइनल मुकाबला हुआ। वहीं खो-खो में सभी आयु वर्गों से तकरीबन 150 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्केटिंग में प्रतियोगिता के पहले दिन 350 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

SFA Championships

इस खेल यात्रा के दौरान एसएफए चैम्पियनशिप्स का उद्देश्य ‘नंबर वन सिटी इन स्पोर्ट्स’ की खोज करना है। एसएफए चैम्पियशिप्स उन्हें पेशेवर बुनियादी सुविधाएं एवं उपकण, सर्टिफाईड मैच ऑफिशियल्स तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशनों के माध्यम से रेफरी, कॉम्प्रीहेन्सिव मेडिकल स्टेशन स्टेशन, जैसे ऑन-साईट फिज़ियोथेरेपिस्ट, क्लिनिक एवं वर्कशॉप्स उपलब्ध कराती है।

चौथे दिन के परिणाम

खेलः जिम्नास्टिक्स : 
कैटेगरीः अंडर-12 गर्ल्स (वॉल्ट टेबल)
गोल्डः धनिष्टा उगलमुगले, शारदा मंदिर हाई स्कूल
सिल्वरः रिया थसाले, वी.एन. सुले गुरूजी इंग्लिश मीडियम स्कूल
ब्रॉन्ज़ः साराह दोहादवाला, विला थेरेसा हाई स्कूल

कैटेगरीः अंडर-8 गर्ल्स (फ्लोर एक्सरसाइज़)
गोल्डः रिधिमा मेहता, द ग्रीन एकर्स एकेडमी
सिल्वरः ज़िया कांथावला, पोदार ओआरटी
ब्रॉन्ज़ः हिया गाला- जेबीसीएन इंटरनेशनल स्कूल

कैटेगरीः अंडर-8 गर्ल्स (बैलेंसिंग बीम )
गोल्डः शनाया पारेख, जेबीसीएन इंटरनेशनल स्कूल, परेल
सिल्वरः मनुशी करवत, द युनिवर्सल हाई स्कूल, घाटकोपर
ब्रॉन्ज़ः शनाया रॉय, वीसीडब्ल्यू आर्या विद्या मंदिर, बान्द्रा ईस्ट

कैटेगरीः अंडर-12 गर्ल्स (अनईवन बार)
गोल्डः पहल शाह, मेट ऋषिकुल विद्यालय
सिल्वरः टियारा शाह, विला थेरेसा हाई स्कूल
ब्रॉन्ज़ः नक्वियाह मर्चेन्ट, जीडी सोमानी हाई स्कूल

खेलः हैण्डबॉल

कैटेगरीः अंडर-10 फीमेल
गोल्डः डोन बोस्को इंटरनेशनल स्कूल- ए
सिल्वरः जानकीदेवी पब्लिक स्कूल- बी
ब्रॉन्ज़ः जानकीदेवी पब्लिक स्कूल- ए

खेलः स्केटिंग

कैटेगरीः अंडर-17 ब्वॉयज़ स्केटिंग (1000 मीटर इनलाईन)
गोल्डः वेद भारने, युनिवर्सल हाई स्कूल, दहिसर
सिल्वरः ओम भोसाले, युनिवर्सल हाई स्कूल, दहिसर
ब्रॉन्ज़ः भव्या शेठ, भवन्स कॉलेज, अंधेरी

कैटेगरीः अंडर-17 गर्ल्स स्केटिंग (1000 मीटर इनलाईन)
गोल्डः रिद्धि कोली, नालंदा पब्लिक स्कूल
सिल्वरः रिद्धि शिरोड़कर, श्री सिद्धिविनायक नगर इंग्लिश हाई स्कूल
ब्रॉन्ज़ः सयोना शेट्टी, रूस्तमजी कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल

कैटेगरीः अंडर-14 ब्वॉयज़ स्केटिंग (500 मीटर इनलाईन)
गोल्डः हर्षित सुराना, जेबीसीएन इंटरनेशनल स्कूल, बोरीवली
सिल्वरः उदयन सावंत, युनिवर्सल हाई स्कूल, दहिसर
ब्रॉन्ज़ः रिविक कोथुरी, माउंट लिटेरा इंटरनेशनल स्कूल

कैटेगरीः अंडर-14 गर्ल्स स्केटिंग (500 मीटर इनलाईन)
गोल्डः फैज़ा शेख, युनिवर्सल हाई स्कूल, मलाड
सिल्वरः दिविना कन्ननगर, सीपी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल
ब्रॉन्ज़ः केओशा ओज़ा, पवार पब्लिक स्कूल, कांदिवली

कैटेगरीः अंडर-14 ब्वॉयज़ (1000 मीटर क्वैड्स)
गोल्डः शयान खान, एसएसएल इंग्लिश स्कूल
सिल्वरः वीर पवार, एलएमपी रेवा एक्सपेरिमेंटल स्कूल
ब्रॉन्ज़ः इंद्रा दैत, गुरूनानक इंग्लिश हाई स्कूल

कैटेगरीः अंडर-14 गर्ल्स (1000 मीटर क्वैड्स)
गोल्डः रीत यादव, सेंट अर्नोल्ड्स हाई स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज
सिल्वरः आर्या धनावड़े, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल
ब्रॉन्ज़ः आर्या बंद, रूस्तमजी कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल

SFA Championships

एसएफए चैम्पियनशिप की रोज़ाना की समयसूची, हर खेल प्रतियोगिता के विस्तृत परिणाम हमारी आधिकारिक वेबसाईट www.sfaplay.com पर उपलब्ध हैं। रियल टाईम अपडेट्स, हाईलाईट्स और एक्सक्लुज़िव बिहाइंड-द-सीन मोमेन्ट्स के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों को फॉलों करें- Facebook, Instagram, Twitter।

WhatsApp Image 2023 11 29 at 22.34.01 e5a19139

एसएफए चैम्पियनशिप्स (SFA Championships) देश भर के युवा एथलीट्स के लिए स्पोर्ट्स यानि खेलों को सुलभ बनाना चाहती है और आज की प्रतिभा को सशक्त बनाकर आने वाले कल के चैम्पियन के रूप में विकसित करने के लिए तत्पर है.

Show More

Related Articles

Back to top button