Home महाराष्ट्र Maharashtra Election 2024 : ”शिवसेना की सीटें शिवसेना के पास ही रहेंगी” – संजय शिरसाट
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsराजनीतिराज्यविधानसभा चुनाव 2024

Maharashtra Election 2024 : ”शिवसेना की सीटें शिवसेना के पास ही रहेंगी” – संजय शिरसाट

election 2024

मुंबई : लोकसभा चुनाव (Election 2024) की पृष्ठभूमि में सभी दलों के बीच कुछ सीटों को लेकर खींचतान चल रही है. इसलिए इस जगह आवंटन को लेकर दावे-प्रतिदावे किए जा रहे हैं. इसी तरह शिंदे गुट (Shiv Sena Shinde) के विधायक संजय शिरसाट ने बड़ा बयान दिया है.

सीट बंटवारे पर बात करते हुए शिरसाट ने कहा, एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी सीटों पर चुनाव कराने को लेकर चर्चा हुई. शिवसेना की सीटें शिवसेना के पास ही रहेंगी. शिरसाट ने कहा कि नासिक सीट शिवसेना को मिलेगी क्योंकि हम इसे लेंगे।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “पहले चरण के चुनाव की रणनीति 2 तारीख से तैयार की जाएगी. महायुति की बैठकों का आदेश दे दिया गया है. महायुति में कोई दरार नहीं है. हम 16 से 18 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे.” 16 से कम सीटें नहीं मिलेंगी.

Ready Reckoner : लगातार दूसरे साल महाराष्ट्र सरकार नहीं बढ़ाएगी रेडी रेकनर की दरें, घर खरीददारों को बड़ी राहत

Navi Mumbai Fire News : नवी मुंबई के इंडस्ट्रियल एरिया की 3 केमिकल कंपनियों में लगी आग

Recent Posts

Related Articles

Share to...