Home ताजा खबरें Azad Maidan Teachers Protest: अनुदान के लिए आज़ाद मैदान में हज़ारों जुटे
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

Azad Maidan Teachers Protest: अनुदान के लिए आज़ाद मैदान में हज़ारों जुटे

Azad Maidan Teachers Protest: मुंबई के आज़ाद मैदान पर हजारों शिक्षक अनुदान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के निर्णय के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षक बेहद नाराज़ हैं।

मुंबई, 8 जुलाई : महाराष्ट्र के अनुदानित स्कूलों के करीब 60,000 शिक्षक और कर्मचारी मुंबई के आज़ाद मैदान में दो दिन (8 और 9 जुलाई) से प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि सरकार ने 2024 में वादा किया था कि 5,844 अंशतः अनुदानित स्कूलों को टप्पे-टप्पे में मदद दी जाएगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।

शिक्षकों का आरोप है कि सरकार ने चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन दो विधानसभा सत्र निकल गए, फिर भी कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया। इससे नाराज़ होकर शिक्षकों ने स्कूल बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया है।

शिक्षण समन्वय संघ के खंडेराव जगदाळे ने कहा कि अगर जल्द हल नहीं निकला, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन हो सकता है।

शिक्षकों का कहना है कि यह सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि उनके हक और सम्मान की लड़ाई है। अगर सरकार ने अब भी ध्यान नहीं दिया, तो इसका असर पूरी राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा।

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

Share to...