Tesla अब भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में कदम रखने जा रही है। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कंपनी का पहला एक्सपीरियंस सेंटर 15 जुलाई को खुलेगा।
मुंबई,11 जुलाई: Tesla भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है। कंपनी 15 जुलाई को मुंबई के BKC में अपना पहला टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करने जा रही है। मीडिया को भेजे गए निमंत्रण में इसे “भारत में Tesla की शुरुआत” बताया गया है। भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है और यहां Tesla की एंट्री को एक बड़ी घटना माना जा रहा है।
हालाँकि CEO एलन मस्क लंबे समय से भारत के भारी आयात शुल्क की आलोचना करते रहे हैं, फिर भी Tesla ने जनवरी से जून 2025 के बीच करीब $1 मिलियन (लगभग ₹8.3 करोड़) की कारें और एक्सेसरीज़ भारत में आयात की हैं। इसमें चीन और अमेरिका से आए Model Y की छह यूनिट्स और कई सुपरचार्जर्स शामिल हैं। कंपनी इन वाहनों पर लगभग 70% इंपोर्ट ड्यूटी चुकाएगी।
Tesla ने पहले भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना बनाई थी और एलन मस्क की भारत यात्रा भी तय थी, लेकिन वह अंतिम समय पर रद्द हो गई। फिलहाल, Tesla का कहना है कि भारत में उत्पादन शुरू करने की कोई योजना नहीं है। इसके बावजूद कंपनी ने भारत में तीन दर्जन पदों के लिए नियुक्तियाँ की हैं, जिसमें स्टोर मैनेजर, सेल्स और सर्विस एक्जीक्यूटिव्स, सप्लाई चेन इंजीनियर और ऑटोपायलट के लिए वाहन ऑपरेटर शामिल हैं।