Tesla India 2025: टेस्ला ने भारत में रखा कदम,मुंबई के BKC में पहला एक्सपीरियंस सेंटर खुला। मुख्यमंत्री फडणवीस ने उद्घाटन किया। महाराष्ट्र बना टेस्ला का प्रवेश द्वार और संभावित बड़ा बाजार।
मुंबई,15 जुलाई: भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, टेस्ला ने देश का पहला एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शुरू किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस सेंटर का उद्घाटन किया और इसे भारत में टेस्ला की औपचारिक एंट्री बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक शोरूम नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश है कि टेस्ला आ चुका है और सही शहर व राज्य चुना है: मुंबई, महाराष्ट्र।”
कार्यक्रम में टेस्ला की सीनियर रीजनल डायरेक्टर इसाबेल फैन ने भारत में कंपनी की योजनाएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि टेस्ला भारत में टिकाऊ तकनीक और स्वच्छ ऊर्जा को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी इनोवेशन, ग्रीन मोबिलिटी और भारत के पर्यावरण लक्ष्यों के साथ जुड़ने को उत्साहित है। मुंबई, जो देश की आर्थिक राजधानी है, इन मूल्यों से मेल खाती है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उनके ‘मेक इन इंडिया’ और ई-मोबिलिटी के दृष्टिकोण ने टेस्ला जैसे ब्रांड्स को भारत में आने का रास्ता दिखाया। उन्होंने महाराष्ट्र को भारत का सबसे तेजी से बढ़ता EV हब बताया और भरोसा जताया कि महाराष्ट्र, टेस्ला के लिए भारत में सबसे मजबूत और विश्वसनीय साझेदार बनेगा।
Vasai-Virar News: विरार में ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, 12 आरोपी गिरफ्तार