Thane Breaking : : ठाणे में एक कुएं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया।शव की जानकारी मिलते ही कलवा पुलिस मौके पर पहुंच उसे बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कलवा पुलिस ने बताया 55 वर्षीय अज्ञात शख्स का शव बरामद किया और पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई.