वसई-विरारपालघर

VVPDMA : शहर के वरिष्ठ पत्रकार के हाथों हो पत्रकार कक्ष का उद्घाटन, मांग हुई तेज

वसई-विरार में पत्रकारों के लिए नया कक्ष, उद्घाटन के लिए वरिष्ठ पत्रकार का हो नाम, पत्रकार संगठन वसई विरार प्रिंट एंड डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (प्रस्तावित) (VVPDMA) ने की मांग

WhatsApp Image 2024 08 14 at 17.59.57 70b3f162

वसई-विरार: वसई-विरार शहर महानगरपालिका में पत्रकारों के लिए एक नया कक्ष तैयार किया गया है। इस कक्ष का उद्घाटन 15 अगस्त को होने वाला है। इस बीच, वसई-विरार प्रिंट एंड डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (VVPDMA) (प्रस्तावित) ने मांग की है कि इस कक्ष का उद्घाटन किसी ख्यातिलब्ध और पत्रकारिता जगत में कीर्तिमान स्थापित करने वाले स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार के हाथों किया जाए।

WhatsApp Image 2024 08 14 at 17.59.55 97bfb200 scaled

पत्रकारों की मांग:

एसोसिएशन का मानना है कि इस तरह के उद्घाटन से पत्रकारिता जगत का सम्मान होगा और पत्रकार गौरवान्वित महसूस करेंगे। उन्होंने महानगरपालिका कमिश्नर अनिल पवार से मुलाकात कर अपनी इस मांग को रखा है।

कमिश्नर का आश्वासन:

महानगरपालिका कमिश्नर अनिल पवार ने पत्रकारों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में आवश्यक और उचित निर्णय लेंगे।

पत्रकारों में उत्साह:

इस खबर से स्थानीय पत्रकारों में काफी उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि इस नए कक्ष से उन्हें अपने काम को बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी।

इस मौके पर वसई विरार प्रिंट एंड डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (प्रस्तावित) के सदस्यों में संजय मिश्रा, धर्मेंद्र निगम, सचिन दीक्षित, राज शर्मा, रविंद्र दुबे, प्रेम चौबे, विनोद तिवारी, मयंक रावत, कमर बेग, सर्वेश मिश्रा, अदिति सिंह, सायली धाडवे, संजय वर्मा, मंगेश निषाद, यूसुफ अली, यशवंत भारद्वाज, दीपक श्रीवास्तव, अरुण गोयल, सुनील भारती, वीरेंद्र चौबे, महेश गोहिल, अभिषेक सिंह, विशाल गुप्ता इत्यादि सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Palghar News : घूसखोर निकला उपजिलाधिकारी, 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button