पालघरमहाराष्ट्रमुंबई

पालघर-Tiranga फहराने गये बुजुर्ग की मौत

मुंबई, पालघर के जव्हार तालुका के राजेवाडी गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर पर tiranga फहराने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान फर्श की टाइल्स टूट गई, जिसकी वजह से वह नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई

यह भी पढ़ें : VVCMC के सोपारा hospital में रक्तदान शिविर संपन्न

पुलिस एक्सीडेंटल केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक बुजुर्ग की पहचान लक्ष्मण शिंदे के रूप में हुई है। वह महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड से रिटायर्ट कर्मचारी हैं। वह पांच साल पहले रिटायर हो गए थे। वह अपने गांव में काफी सम्मानित और जानेमाने व्यक्ति थे। जब वह घर की छत से नीचे गिरे तो घर पर उनकी पत्नी और बेटी थीं।

यह भी पढ़ें : Uddhav Thackeray विधान परिषद सदस्य पद से इस्तीफा नहीं देंगे

शिंदे को हादसे के बाद एक नहीं बल्कि तीन अस्पताल ने अलग-अलग जगह रेफर किया। अस्पताल में जरूरी सुविधाएं नहीं होने की वजह से उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उन्हें नंदगांव पीएचसी में भर्ती कराया गया, यहां के बाद जव्हार हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन यहां भी उन्हें इलाज नहीं मिल सका औऱ उन्हें नासिक सिविक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button