वसई विरार के अलग- अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्रो में दो लोगों के फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide ) किए जाने की दुखद घटना प्रकाश में आई है। जिसमे एक नाबालिग लड़की का भी समावेश है। इन दोनों मामलों में पुलिस, सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व स्थित संतोष भुवन क्षेत्र में रहने वाले कन्हैया कुमार बीरू राणा (उम्र – 28 वर्ष) ने घर के छत के एंगल में लुंगी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है आखिर किन परिस्थितियों में कन्हैया ने आत्महत्या की और किस वजह से की। घटना की सूचना पर पहुंची तुलिंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में 16 वर्षीया खुशी दुबे, निवासी-धानिवबाग, नालासोपारा पूर्व ने घर के पत्रा के लोहे की पाइप की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय पेल्हार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।