वसई-विरार
Vasai Virar : 20 लाख की चोरी के मामले में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
वसई के सतीवली इलाके में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में चार बदमाश एटीएम को तोड़कर करीब 20 लाख की नगदी चुरा कर फरार हो गए थे
मुंबई। एसबीआई बैंक के एटीएम में सेंध लगाकर 20 लाख की नगदी चोरी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में हरियाणा निवासी मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।
बता दें कि बीते सप्ताह वसई के सतीवली इलाके में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में चार बदमाश एटीएम को तोड़कर करीब 20 लाख की नगदी चुरा कर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने वसई से लेकर मुंबई तक हजारों सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और चांदीवली इलाके से दो आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।