Home उत्तर प्रदेश Varanasi : गंगा में उतराया मिला प्रेमी युगल का शव, एक दूसरे का पकड़ रखा था हाथ
उत्तर प्रदेश

Varanasi : गंगा में उतराया मिला प्रेमी युगल का शव, एक दूसरे का पकड़ रखा था हाथ

Varanasi : वाराणसी में सिपहिया गंगा घाट पर एक प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त की।

वाराणसी में सिपहिया घाट पर शुक्रवार की देर शाम एक प्रेमी युगल का शव गंगा में उतराया मिला। युवक-युवती एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम किसी ने पुलिस को घाट पर युवक और युवती का शव उतराने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव बाहर निकलवाया। एक दूसरे का हाथ पकड़े युवक युवती का शव फूला हुआ था।

कयास लगाया जा रहा है कि शव कम से कम दो दिन पहले का है। उनके पास से मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस के अनुसार युवती 17 वर्षीया अंजली यादव दीदारगंज आजमगढ़ की रहने वाली है जबकि युवक 22 वर्षीय उद्देश्य सिंह सरायख्वाजा जौनपुर का निवासी है।

पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों के शव को शिवपुर स्थित मर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का अनुमान है कि दोनों ने संग जीने मरने की इच्छा के चलते गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली है। अन्य जानकारी परिजनों के आने के बाद ही मिल पाने की उम्मीद है। फिलहाल खबर दिए जाने तक पुलिस दोनो की बाबत अन्य जानकारी जुटाने में व्यस्त थी |

यह भी पढ़ें : फ्री राशन : प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहतअप्रैल में इस डेट से मिलेगा फ्री गेहूं, चना, तेज और नमक

Recent Posts

Related Articles

Share to...