पालघरमहाराष्ट्रवसई-विरार
Vasai : लाखों के मोबाइल सहित 2 गिरफ्तार
मुंबई, Vasai की पेल्हार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने मोबाइल चोरी करने के मामले में दो आरोपी सलिम शेख (19) और सोहेल शेख (20) को गिरफ्तार कर,इनके पास से कुल 1,20,000 रुपये का माल जप्त किया है। Vasai में पेल्हार पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कुल 13 मोबाइल जप्त किया गया है। पुलिस ने कहा कि उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछा कर की गयी है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में अहमदियों की कब्र से भी छेड़छाड़, आयतें लिखने पर भड़के कट्टरपंथी; मरहूमों को भी नहीं छोड़ा