Vasai-Chinchoti News: गोरेगांव के दो युवकों की चिंचोटी जलप्रपात में डूबने से मौत, चार दोस्तों को बचाया गया
नायगांव | 14 जुलाई — नायगांव के प्रसिद्ध लेकिन खतरनाक माने जाने वाले चिंचोटी धबधबे में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें गोरेगांव से घूमने आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब छह दोस्त धबधबे के पास बने गहरे डोह में तैरने उतरे और अचानक पानी का प्रवाह तेज हो गया।
मृतकों की पहचान प्रल्हाद सहजराव (22) और सुशील डबाळे (24) के रूप में हुई है, जो अशोक नगर, काम इस्टेट, गोरेगांव (पूर्व) के रहने वाले थे। इनके चार अन्य दोस्त—अमित यादव, विलास कदम, सुभाष सरकार और पवन पांडे—किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए और बच गए।
पुलिस के अनुसार, सभी युवक गोरेगांव के एक कॉलेज में पढ़ते थे और सोमवार को पिकनिक मनाने चिंचोटी धबधबे पर आए थे। दोपहर करीब 1 बजे वे डोह में उतरे, जबकि वहां पर स्पष्ट “मनाही” के बोर्ड लगे हुए हैं और हर साल पुलिस की तैनाती भी होती है।
इस दिन मौके पर कोई पुलिस नहीं थी और ना ही स्थानीय मदद मिल पाई, क्योंकि यह क्षेत्र सुनसान है। हादसे के बाद युवक किसी तरह हाईवे के पास स्थित बापाणे पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पांच घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों युवकों के शव बरामद किए गए।
सहायक पुलिस निरीक्षक बाळाराम पालकर ने बताया, “हमें जैसे ही सूचना मिली, हमने तत्काल खोज अभियान शुरू किया। करीब पांच घंटे बाद शाम 6 बजे दोनों शव मिले। उन्हें जुचंद्र के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।”
चिंचोटी धबधबा पहले से ही ‘खतरनाक स्थल’ के रूप में चिह्नित है और हर मानसून में यहां इस तरह के हादसे होते हैं, बावजूद इसके युवाओं की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की ढिलाई के कारण जानें जा रही हैं।