Home क्राइम वसई के चिंचोटी झरने में डूबे 2 युवक, पिकनिक बना मौत का सफर
क्राइमताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई के चिंचोटी झरने में डूबे 2 युवक, पिकनिक बना मौत का सफर

वसई के चिंचोटी झरने में डूबे दो युवक, पिकनिक बना मौत का सफर

पालघर जिले के वसई के चिंचोटी झरने में पिकनिक मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत,मुंबई के गोरेगांव के थे निवासी

वसई के प्रसिद्ध चिंचोटी धबधबे झरने (जलप्रपात) में पिकनिक मनाने गए मुम्बई के गोरेगांव पूर्व के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक झरने के डोह (गहरे पानी) में तैरने के दौरान पानी की गहराई का सही अंदाजा नहीं लगा पाए और उसमें डूब गए।

मृतकों की पहचान प्रेम प्रल्हाद शहजराव (22 वर्ष) और सुशील भारत ढबाले (24 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक गोरेगांव पूर्व स्थित अशोक नगर, काम इस्टेट रोड और वालभाट रोड के रहने वाले थे।

6 दोस्तों का ग्रुप आया था पिकनिक पर

जानकारी के अनुसार, गोरेगांव कॉलेज के 6 छात्रों का ग्रुप सोमवार को वसई के चिंचोटी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आया था। पिकनिक के दौरान दो युवक पानी में उतर गए। लेकिन जल की गहराई और तेज प्रवाह का अंदाजा न लग पाने के कारण दोनों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई।

दमकल विभाग ने दो घंटे की पैदल यात्रा के बाद किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही वसई-विरार महानगरपालिका के अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंचे। झरने तक पहुंचने के लिए जवानों को लगभग दो घंटे की कठिन पैदल यात्रा करनी पड़ी।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक युवक का शव पानी में से और दूसरे का शव गले के सहारे बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद नायगांव पुलिस स्टेशन में अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

बारिश के मौसम में चिंचोटी जैसे प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर पानी का प्रवाह तेज और अनियंत्रित हो जाता है। प्रशासन और पुलिस की ओर से बार-बार चेतावनियों के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

पालघर जिले के वसई स्थित प्रसिद्ध चिंचोटी जलप्रपात में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मुंबई के गोरेगांव पूर्व से आए छह दोस्तों के ग्रुप में से दो युवक झरने में डूब गए। मृतकों की पहचान प्रेम प्रल्हाद शहजराव (22) और सुशील भारत ढबाले (24) के रूप में हुई है। दोनों युवक अशोक नगर और वालभाट रोड, गोरेगांव पूर्व के निवासी थे।

जल की गहराई और प्रवाह का नहीं था अंदाजा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकनिक के दौरान दोनों युवक पानी में उतरे थे, लेकिन गहराई और तेज प्रवाह का सही अनुमान न होने के कारण वे डूब गए। झरने के डोह में फिसलन और गहराई के कारण अक्सर हादसे होते हैं, खासकर मानसून के मौसम में।

रेस्क्यू में दो घंटे की पैदल यात्रा

घटना की सूचना मिलते ही वसई-विरार महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। झरने तक पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड को दो घंटे की कठिन पैदल यात्रा करनी पड़ी। रेस्क्यू के दौरान एक युवक का शव पानी से निकाला गया, जबकि दूसरे का शव गले में फंसे हुए हालात में मिला।

नायगांव पुलिस में दर्ज हुई अकस्मात मौत की रिपोर्ट

मामले की जानकारी मिलते ही नायगांव पुलिस स्टेशन में अकस्मात मृत्यु (Accidental Death) की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।

प्राकृतिक स्थलों पर सावधानी बरतने की अपील

हर साल बारिश के मौसम में चिंचोटी झरना जैसे प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर सैकड़ों लोग पिकनिक के लिए आते हैं। बावजूद इसके प्रशासन और पुलिस की चेतावनियों को नजरअंदाज कर लोग जलप्रपातों में उतरते हैं, जिससे हादसे होते हैं। प्रशासन ने पुनः अपील की है कि लोग मानसून के दौरान ऐसे स्थलों पर विशेष सावधानी बरतें।

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...