वसई, 4 जुलाई 2025: वसई की लोकप्रिय विधायक सौ. स्नेहा दुबे पंडित ने आगामी गणेशोत्सव के मद्देनजर कोंकण क्षेत्र की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वसई डिपो से विशेष एस.टी. (राज्य परिवहन) बस सेवाएं शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा।
🔸 श्रद्धालुओं को हर साल होती है परेशानी
गणेशोत्सव के दौरान हर वर्ष लाखों लोग अपने मूल गांव, खासकर कोंकण क्षेत्र की ओर गणपति बप्पा के दर्शन और पूजा के लिए निकलते हैं। लेकिन इस समय एस.टी. बसों की भारी कमी महसूस होती है। श्रद्धालुओं को टिकट न मिलने की समस्या के साथ-साथ सफर में असुविधा का भी सामना करना पड़ता है।
🔸 22 से 29 अगस्त तक विशेष सेवा की मांग
विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने आग्रह किया है कि 22 अगस्त से 29 अगस्त 2025 के बीच, वसई से कोंकण जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त एस.टी. बसें चलाई जाएं ताकि नागरिक आसानी से अपने गांव पहुंच सकें और गणेशोत्सव को हर्षोल्लास से मना सकें।
🗣️ विधायक स्नेहा दुबे पंडित का बयान:
“गणेशोत्सव महाराष्ट्र की संस्कृति की आत्मा है। कोकण में गणपति बप्पा को घर लाने की लोगों में गहरी श्रद्धा है। इसलिए एस.टी. महामंडल को श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष बस सेवा शुरू करनी चाहिए।“
उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय में उन्होंने मंत्रालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों से भी चर्चा की है ताकि मांग को जल्द से जल्द स्वीकृति मिल सके।
✅ जनहित में सक्रिय पहल
वसई विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए विधायक सौ. स्नेहा दुबे पंडित द्वारा की गई यह पहल पूरे क्षेत्र में सराही जा रही है।
वसई में मैंग्रोव पेड़ों की अवैध कटाई और अतिक्रमण पर विधानसभा में उठी चेतावनी