Home ताजा खबरें वसई पूर्व के कबाड़ गोदाम में भीषण आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया
ताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई पूर्व के कबाड़ गोदाम में भीषण आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया

गोखिवरे फादरवाड़ी के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत से बुझाई

गोखिवरे फादरवाड़ी स्थित स्क्रैप गोदाम में गुरुवार दोपहर आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे में आग बुझाई। जनहानि नहीं हुई, लेकिन सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया।

वसई, 27 जून : वसई पूर्व के गोखीवारे फादरवाड़ी इलाके में गुरुवार दोपहर 3:45 बजे एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम में पुराने एसी, फ्रिज और अन्य स्क्रैप सामग्री रखी हुई थी।

आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धुएं के साथ ऊंची लपटें आसमान में दिखने लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही वसई-विरार महानगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

सौभाग्य से इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गोदाम में रखा सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

भांडुप में अंधविश्वास के चलते ढाई साल के बच्चे पर अत्याचार, पति-पत्नी गिरफ्तार

Recent Posts

Related Articles

Share to...