Vasai Murder Story : वसई में सरेराह हत्या से सनसनी..ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, बोलता रहा..” तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया”
मुंबई : वसई में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सिर पर स्पैनर से मारकर नृशंस हत्या कर दी। मामला वसई पूर्व के चिंचपाढा (Chinchpada) इलाके में मंगलवार की सुबह–सुबह घटित हुआ जब प्रेमी और प्रेमिका सुबह काम पर जा रहे थे। इस दौरान सरेराह प्रेमी ने प्रेमिका के सिर पर स्पैनर से हमला कर दिया और इस घटना में प्रेमिका ने जगह पर ही दम तोड दिया।
सुबह के वक्त लोग काम पर जा रहे थे, ऐसे में वहां तमाशबीनों की काफी भीड़ लग गई। इन्हीं के बीच किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर सारे साक्ष्य जुटाए और हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हत्यारे प्रेमी का नाम रोहित यादव l, उम्र २९ वर्ष है जो मूलतः हरियाणा राज्य का रहने वाला है और यहां नालासोपारा के कारगिल नगर में रहता है। मृतक युवती का नाम आरती यादव, उम्र २२ वर्ष है जो वसई की एक कंपनी में नौकरी करती थी।
बताते हैं कि आरती और रोहित की पिछले ६ महीने से आपसी जान-पहचान थी और वो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन रोहित को लेकर लड़की के परिवार वालों को आपत्ति थी। जिसके बाद आरती ने रोहित से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। जिसको लेकर रोहित परेशान रहा करता था।
इन सबके बीच मंगलवार सुबह प्रेमी रोहित यादव अपनी प्रेमिका आरती की सरेराह हत्या कर देता है। और शव के पास बैठकर यह कहते सुना जाता है कि “तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया”।
फिलहाल वसई की वालिव पुलिस ने आरती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या आरोपी रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वीडियो में दिखा क्रूर हमला
इस भयावह घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें लड़की सड़क पर बेसुध पड़ी रही। आरोपी को स्पैनर पकड़े, चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, “क्यों किया, ऐसा मेरे साथ क्यों किया,”
चौंकाने वाला विषय यह है कि घटना के वक़्त काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बावजूद, किसी ने भी हस्तक्षेप करने और हमले को रोकने की हिम्मत नहीं की। कई लोग वीडियो बनाते हुए देखे गए, जबकि अन्य लोग घटनास्थल से दूर जाते हुए देखे गए.
Boisar Murder Case : पालघर में सनसनीखेज वारदात, प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या