Home ताजा खबरें Vasai RTO: पालघर में जब्त वाहनों का ढेर, परिवहन विभाग जल्द करेगा नीलामी
ताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुख्य समाचारराज्यवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai RTO: पालघर में जब्त वाहनों का ढेर, परिवहन विभाग जल्द करेगा नीलामी

Vasai RTO: पालघर जिले के वसई परिवहन कार्यालय में जब्त वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। विभाग ने अब 50 से अधिक वाहनों की नीलामी करने का निर्णय लिया है।

पालघर,3 जुलाई : पालघर जिले के वसई क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने हाल मे हुए अभियानों में ट्रक, बस, ऑटो-रिक्शा सहित कई वाहनों को नियम उल्लंघन के चलते जब्त किया है। लेकिन इन वाहनों के मालिक उन्हें छुड़ाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं, जिससे विभाग के कार्यालय परिसर में जब्त वाहनों का ढेर लग गया है। इनमें से कई वाहन जंग खा चुके हैं और स्क्रैप बन चुके हैं।

परिवहन विभाग ने जानकारी दी है कि ये वाहन टैक्स न भरने, दस्तावेजों की कमी, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, अवैध संचालन और अन्य कारणों से जब्त किए गए हैं। कुछ मामलों में वाहन चोरी जैसे मामलों की भी जांच चल रही है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि 2023 से अब तक कोई नीलामी नहीं हुई है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है।

अब इस समस्या से निपटने के लिए वसई परिवहन विभाग ने पहले चरण में 50 से अधिक जब्त वाहनों की नीलामी करने का फैसला लिया है। नीलामी प्रक्रिया के लिए कलेक्टर कार्यालय को पत्र भेजा गया है और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल अडे ने बताया कि जल्द ही यह नीलामी आयोजित कर कार्यालय परिसर को खाली कराया जाएगा।

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...