Vasai RTO: पालघर जिले के वसई परिवहन कार्यालय में जब्त वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। विभाग ने अब 50 से अधिक वाहनों की नीलामी करने का निर्णय लिया है।
पालघर,3 जुलाई : पालघर जिले के वसई क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने हाल मे हुए अभियानों में ट्रक, बस, ऑटो-रिक्शा सहित कई वाहनों को नियम उल्लंघन के चलते जब्त किया है। लेकिन इन वाहनों के मालिक उन्हें छुड़ाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं, जिससे विभाग के कार्यालय परिसर में जब्त वाहनों का ढेर लग गया है। इनमें से कई वाहन जंग खा चुके हैं और स्क्रैप बन चुके हैं।
परिवहन विभाग ने जानकारी दी है कि ये वाहन टैक्स न भरने, दस्तावेजों की कमी, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, अवैध संचालन और अन्य कारणों से जब्त किए गए हैं। कुछ मामलों में वाहन चोरी जैसे मामलों की भी जांच चल रही है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि 2023 से अब तक कोई नीलामी नहीं हुई है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है।
अब इस समस्या से निपटने के लिए वसई परिवहन विभाग ने पहले चरण में 50 से अधिक जब्त वाहनों की नीलामी करने का फैसला लिया है। नीलामी प्रक्रिया के लिए कलेक्टर कार्यालय को पत्र भेजा गया है और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल अडे ने बताया कि जल्द ही यह नीलामी आयोजित कर कार्यालय परिसर को खाली कराया जाएगा।