Home ताजा खबरें वसई-विरार में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा और बाइक रैली का आयोजन
ताजा खबरेंत्योहारमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा और बाइक रैली का आयोजन

वसई-विरार हर घर तिरंगा रैली और बाइक रैली
वसई-विरार हर घर तिरंगा रैली और बाइक रैली

वसई-विरार में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा व बाइक रैली निकाली गई, जिसमें प्रशासन, कर्मचारी, शिक्षक और विद्यार्थी उत्साह से शामिल हुए।

वसई, 14 अगस्त: वसई-विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति “अ” द्वारा 14 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारंभ प्रभाग समिति “अ” कार्यालय से हुआ, जो झेंडा बाजार, तहसील, चिमाजी अप्पा स्मारक, जी.जे. कॉलेज बस डिपो, पार नाका होते हुए वापस कार्यालय पर समाप्त हुई।

इस रैली में सहायक आयुक्त श्रीमती अलका खैरे, अग्निशमन विभाग के बीट मार्शल, अधीक्षक, नगरपालिका कर्मचारी, सर डी.एम. पेटिट अस्पताल के कर्मचारी तथा न्यू इंग्लिश स्कूल वसई के शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए।

🏍️ बाइक रैली में उमड़ा उत्साह

इसी दिन एक बाइक रैली का भी आयोजन हुआ, जो प्रभाग समिति “अ” कार्यालय से शुरू होकर झेंडा बाजार, तहसील, चिमाजी अप्पा स्मारक से होते हुए वापस कार्यालय तक निकाली गई। इस बाइक रैली को माननीय उपायुक्त अजित मुठे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

🇮🇳 देशभक्ति का संदेश

दोनों रैलियों के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। इन आयोजनों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नागरिकों में उत्साह, एकता और देशप्रेम का भाव जगाया।

मीरा-भाईंदर मनपा 18 अगस्त से घोडबंदर-ठाणे रोड का डांबरीकरण शुरू करेगी, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Recent Posts

Related Articles

Share to...