Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News वसई-विरार - Vasai-Virar News जनता के टैक्स की ठगी और Vasai Virar मनपा आयुक्त की बदनामी करनेवाले आधिकारी ठेकेदार पर तुरंत करवाई की जाए. मनोज बारोट
वसई-विरार - Vasai-Virar News

जनता के टैक्स की ठगी और Vasai Virar मनपा आयुक्त की बदनामी करनेवाले आधिकारी ठेकेदार पर तुरंत करवाई की जाए. मनोज बारोट

जनता के टैक्स की ठगी और Vasai Virar मनपा आयुक्त की बदनामी करनेवाले आधिकारी ठेकेदार पर तुरंत करवाई की जाए. मनोज बारोट

Vasai Virar मनपा क्षेत्र में पिछले कही सालो से बारिश में जलभराव की स्थित निर्माण होती है. हर साल सत्ताधारी और मनपा प्रशासन द्वारा खोखले दावे किए जाते है. नागरिक भी जानते है की हमे खुद ही इस स्थिति से निपटना है. क्युकी हर साल नाले सफाई के नामपर करोड़ो रुपए बर्बाद किए जाते है और पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर अखबारों को नाले सफाई की जूठी जानकारी दी जाती थी. लेकिन इतने सालो में पहली बार स्वयं मनपा आयुक्त ने स्वाक्षर कर के प्रेसनोट जारी कर के क्षेत्र के नागरीको को जानकारी दी थी की, क्षेत्र के 95 प्रतिशत नालों की सफाई हो चुकी है. इसलिए नागरिक सुनिश्चित थे. लेकिन हल्की बारिश ने मनपा के खोखले दावे की पोल इस साल भी खोलकर रख दी.

यह भी पढ़ें : RPSC Recruitment:राजस्थान प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से भर सकेंगे फॉर्म

 

बारोट ने अखबारों को बताया की कही बार जाहिर मीटिंग में आयुक्त को कही विषय पर बताया हूं की, मनपा के कुछ अधिकारी गलत जानकारी देकर आयुक्त को गुमराह करते है. यह बात आज साबित हो गई, इसलिए बारोट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया की अधिकारियों द्वारा आयुक्त को जूठी जानकारी देकर मनपा और मनपा आयुक्त की बदनामी करने का काम करते नजर आ रहे है.

यह भी पढ़ें : ICICI समेत 3 प्राइवेट बैंकों को सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, करना होगा ये काम

बारोट ने अखबारों के माध्यम से प्रशासन और नागरीको को याद दिलाने के लिए बताया की, सन 2018 में जलभराव के कारण क्षेत्र के नागरिक 4 दिन तक बिना बिजली पानी के जीने को मजबूर थे. दोबारा ऐसी परिस्थिति का सामना ना करना पड़े इसलिए नागरीको के टैक्स से निरी आईआईटी जैसी एजेंसी नियुक्त कर 12 करोड़ खर्च किया गया. लेकिन 4 साल बीतने के बावजूद निरी आईआईटी के अहवाल के मुताबिक हमारी मनपा ने कोई नियोजन किया हो ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है. यदि मनपा ने निरी आईआईटी के मुताबिक नियोजन किया होता और  95 प्रतिशत नाले सफाई की होती तो इतनी हल्की बारिश में तालुका में जलभराव की स्थिति निर्माण नहीं होती थी.

यह भी पढ़ें : मुंबई फिल्म kaali के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं,इस फिल्म के निर्माता निर्देशक

इसलिए भाजपा Vasai Virar जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने आज लिखित पत्र द्वारा मनपा आयुक्त अनिलकुमार पवार से मांग की है की अपनी खुद की वाहवाही लूटने के चक्कर में नागरीको के टैक्स की, नागरीको को धोका देनेवाले, हमारी महानगरपालिका और मनपा आयुक्त की बदनामी करनेवाले आधिकारी ठेकेदार पर तुरंत कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए और सभी 9 प्रभोगो के सभी नालों की सफाई अलग अलग ठेकेदारों से पुनः करवाई जाए ताकी दूध का दूध और पानी का पानी हो और इसके लिए लगनेवाला खर्च और नागरीको की नुकसान भरपाई जूठी रिपोर्ट देनेवाले मनपा अधिकारी और ठेकेदार से वसूली जाए.

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

वसई-विरार अवैध शराब छापेमारी
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के दो कारखाने पकड़े, ₹30.7 लाख जब्त

वसई-विरार पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध हथकढ़ शराब के कारखाने...

Share to...