वसई-विरार महानगरपालिका से 31 जुलाई 2025 को चार अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। मुख्यालय में आयुक्त सूर्यवंशी की उपस्थिति में भावपूर्ण विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया
वसई-विरार,1 अगस्त: वसई-विरार शहर महानगरपालिका के चार अधिकारी-कर्मचारी 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए। कार्यकारी अभियंता प्रकाश साटम और उप नगरसचिव राजेश घरत ने स्वेच्छानिवृत्ति ली, जबकि वाहन चालक संजय कर्व्हालो और सफाई कर्मचारी चंद्रशेखर पाटील नियत वयोमानुसार सेवा निवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर महानगरपालिका की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में महानगरपालिका के आयुक्त मनोजकुमार सूर्यवंशी (भा.प्र.से.) ने सभी सेवानिवृत्तों को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल और सन्मानचिन्ह भेंट कर उनका यथोचित सम्मान किया। इसके अतिरिक्त उन्हें सेवानिवृत्त लाभ के धनादेश भी वितरित किए गए। आयुक्त महोदय ने अपने संदेश में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके भविष्य के जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
महानगरपालिका मुख्यालय के सभागृह में आयोजित इस सेवा पूर्ति समारोह में अतिरिक्त आयुक्त दीपक सावंत, उप-आयुक्त अजीत मुठे, उप-आयुक्त दीपक झिंजाड, सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन तथा अन्य नगरपालिका अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी ने सेवानिवृत्त साथियों के योगदान को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।