Vasai-Virar : नालासोपारा में रविवार तड़के 22 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों में से तीन को हिरासत में ले लिया है
पालघर के नालासोपारा में रविवार तड़के 22 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों में से तीन को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
बता दें कि सलीम शेख नामक व्यक्ति पर अचोले गांव में पांच लोगों के समूह ने शेख पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मीरा भयंदर-वसई विरार आयुक्तालय से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है, स्थानीय पुलिस कर्मियों को वहां तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।