Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News वसई-विरार - Vasai-Virar News Vasai Swimming Pool : टेंडर के जाल में फँसा वसई का बदहाल तरणताल
वसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai Swimming Pool : टेंडर के जाल में फँसा वसई का बदहाल तरणताल

Vasai Swimming Pool
वसई-विरार मनपा के वसई पश्चिम पंचवटी स्थित स्विमिंग पूल (Vasai Swimming Pool) बार-बार बंद रहने से लोगों में काफी नाराजगी है। यह स्विमिंग पूल अक्सर किसी न किसी कारण से बंद रहता है, जिससे लोगों को काफी असुविधा होती है।

इस बार 18 जुलाई को स्विमिंग पूल को मरम्मत के लिए 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी मरम्मत कार्य पूरा नहीं हुआ है। मनपा ने कहा था कि 15 दिनों में मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि लोगों को अभी दो-तीन महीने और इंतजार करना पड़ सकता है।

स्विमिंग पूल में सालाना लगभग साढ़े चार हजार रुपये फीस ली जाती है। बच्चों और बुजुर्गों से लगभग तीन हजार रुपये सालाना लिए जाते हैं। इस बार स्विमिंग पूल के बंद होने से लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने एक साल का पैसा अग्रिम दे दिया है, लेकिन दो महीने से स्विमिंग पूल बंद है। शिकायत के बाद भी मनपा इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

मनपा के संबंधित विभाग का कहना है कि स्विमिंग पूल का फ्लोर पूरी तरह खराब हो गया है और उसे पूरी तरह से बदलना होगा। इसके लिए नया टेंडर निकाला जाएगा और टेंडर पास होने में तीन महीने लग सकते हैं। उसके बाद ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।

वसई-विरार में मनपा के तीन स्विमिंग पूल हैं, जिनमें दो वसई में और एक विरार के फूलपाडा में है। वसई पश्चिम पंचवटी स्थित स्विमिंग पूल काफी बड़ा है और यहां लगभग तीन सौ लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस स्विमिंग पूल के बार-बार बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Vasai Suncity Fire Incidence : वसई में युवक ने गुस्से में अपनी बाइक जलाई, पुलिस ने हिरासत में लिया गया

Recent Posts

Related Articles

Share to...