Home क्राइम Nalasopara Murder News: कलंब बीच से पुणे तक छिपते रहे आरोपी, विजय हत्याकांड में चमन और मोनू गिरफ्तार
क्राइमताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Nalasopara Murder News: कलंब बीच से पुणे तक छिपते रहे आरोपी, विजय हत्याकांड में चमन और मोनू गिरफ्तार

पुणे से गिरफ्तार किए गए विजय हत्याकांड के आरोपी चमन देवी और मोनू शर्मा की पुलिस कस्टडी तस्वीर
विजय हत्याकांड में चमन देवी और मोनू शर्मा पुणे से गिरफ्तार

Nalasopara Murder News: पालघर के नालासोपारा में विजय चौहान की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, हत्या के बाद कलंब बीच में छिपे थे चमन और मोनू, फिर पुणे भागे जहां चमन की बहन रहती है। पुलिस ने दोनों को पकड़ा, कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत दी।

नालासोपारा, 23 जुलाई: विजय चौहान हत्याकांड में पेल्हार पुलिस ने एक अहम खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद चमन देवी और उसका प्रेमी मोनू शर्मा सबसे पहले कलंब बीच के एक होटल में छिपे थे, जहां इन्होंने एक रात बिताई। इसके बाद दोनों पुणे रवाना हो गए।

🔍 कैसे मिली गिरफ्तारी की कड़ी?

पुलिस को एक चश्मदीद ने सूचना दी कि मंगलवार शाम को चमन देवी का बेटा पुणे के एक मेडिकल स्टोर के पास देखा गया। उसी जगह चमन देवी भी मुंह ढके नजर आई। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और पुणे से दोनों को गिरफ्तार कर नालासोपारा लाया गया

👩‍⚖️ कोर्ट ने भेजा पुलिस हिरासत में:

बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मोनू शर्मा भी हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था या नहीं

🎓 मोनू एक छात्र, लेकिन बन गया संदिग्ध:

पुलिस के मुताबिक, मोनू शर्मा बीएससी आईटी का छात्र है। अब पुलिस उसकी कॉल डिटेल्स, चैट्स, लोकेशन डेटा और होटल सीसीटीवी के आधार पर हत्या में उसकी भूमिका स्पष्ट करने में जुटी है।

Nalasopara Murder Case: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची हत्या की साजिश, 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए

Related Articles

Share to...