Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News वसई-विरार - Vasai-Virar News Virar : मानसिक रोगी ने की आत्महत्या
वसई-विरार - Vasai-Virar News

Virar : मानसिक रोगी ने की आत्महत्या

मुंबई। विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 39 वर्षीय शख्स की डूबने से मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार,राजेश पंगा, गांधी चौकी, फुलपाड़ा विरार पूर्व में रहता था। बताया गया कि राजेश मानसिक बीमारी से त्रस्त था।उसका उपचार मुंबई के नायर हॉस्पिटल में चल रहा था।

बताया गया है कि शराब के नशे में व काम न मिलने की वजह से उसने विरार पूर्व के फुलपाड़ा डैम में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गयी,हालांकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Recent Posts

Related Articles

Share to...