Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News Water logging at Western Railway :वडोदरा मंडल के बाजवा स्टेशन पर जलभराव के कारण कई ट्रेनें रद्द और मार्ग में ही समाप्त
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Water logging at Western Railway :वडोदरा मंडल के बाजवा स्टेशन पर जलभराव के कारण कई ट्रेनें रद्द और मार्ग में ही समाप्त

Water logging at Western Railway

वडोदरा: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने जानकारी दी है कि वडोदरा मंडल के बाजवा स्टेशन पर भारी जलभराव (Water logging) के कारण कई ट्रेनों को रद्द और कुछ को मार्ग में ही समाप्त कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

रद्द की गई ट्रेनें:

  1. 26/08 की 12901/12902 दादर – अहमदाबाद गुजरात मेल
  2. 26/08 की 19418 अहमदाबाद – बोरिवली एक्सप्रेस
  3. 27/08 की 12009/12010 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस
  4. 27/08 की 82901/82902 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मार्ग में समाप्त की गई ट्रेनें:

  1. 26/08 की 12931 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद एसी डबल डेकर एक्सप्रेस को वडोदरा में ही समाप्त किया गया।
  2. 26/08 की 82901 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को वडोदरा में ही समाप्त किया गया।
  3. 25/08 की 09420 तिरुचिरापल्ली जंक्शन – अहमदाबाद एक्सप्रेस को वडोदरा में ही समाप्त किया गया।

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने खेद जताया है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी है। यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए यात्रियों से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।

Dombivali Thane Crime : डोंबिवली में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Recent Posts

Related Articles

Share to...