Maharashtra : हम पूरी तरह तैयार हैं राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने नही देंगे- गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री दिलीप वलसे (Dilip Walse) पाटिल ने नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की हम पूरी तरह तैयार है और राज्य में लॉ एंड आर्डर बिगड़ने नहीं देंगे।
अगर किसी का भी बयान प्रदेश में शांति व्यवस्था भंग करने की स्थिति उत्पन्न करता है तो वह बयान अपने आप ही कार्यवाही के योग्य हो जाता है। प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग करने का कोई भी प्रयास सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रमजान महीने के बाद प्रदेश का माहौल बिगाड़ने जाने की कई कोशिश की जाएगी, इस प्रश्न पर गृहमंत्री ने कहा “इस बारे में मेरे पास कोई इंटेलिजेंस इनपुट नहीं है,आज महाराष्ट्र के डीजीपी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर के एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं। और उसके बाद उनकी एक रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।जिसके बाद राज्य सरकार अपनी ओर से इस पर अलग से आदेश निकालेगी जो पूरे प्रदेश के लिए समान रूप से लागू रहेंगे।”
मैं आज नागपुर में हूं,कल मुंबई जाने के बाद डीजीपी,मुख्यमंत्री और बाकी अन्य लोगों से मिलूंगा और इस विषय पर चर्चा करूंगा।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अगर कोई नीति निर्धारित की जानी है तो उसके लिए कैबिनेट की बैठक की और मंजूरी की आवश्यकता नहीं है।डीजीपी और अन्य अधिकारियों के ओर से मिले फील्ड इनपुट के आधार पर ही सरकार इस संबंध में कोई आदेश जारी कर सकती है।
महाराष्ट्र (Maharashtra) में अशांति उत्पन्न करने की कोशिश चल रही है, यह बात स्पष्ट है लेकिन महाराष्ट्र पुलिस इस स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है और तैयार है,दो समुदायों के बीच वैमनस्य निर्माण करने की कोशिश अगर किसी ने भी की,चाहे वह कोई व्यक्ति हो या कोई संस्था, तो सरकार और पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी यह मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं।मैं मुख्यमंत्री से कल मिला था और मैं अक्सर ही मुख्यमंत्री से मिलता रहता हूं ,कई विषयों पर चर्चा होती है जिसमें लॉ एन्ड ऑर्डर का विषय भी होता है।
अमरावती के अचलपुर और कुछ अन्य हिस्सों में लगातार हो रही सांप्रदायिक झड़पों के विषय में बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अगर किसी इलाके में या किसी क्षेत्र विशेष में इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही है तो निश्चित रूप से वहां कुछ ऐसे लोग एक्टिव हैं जो लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए अलग से ध्यान रखने और व्यवस्था किए जाने की जरूरत निश्चित रूप से है। अमरावती में हो रही इन घटनाओं के पीछे कौन है या कौन लोगों को उकसा रहा है इस बात की जांच पुलिस कर रही है।
राज ठाकरे ने जो अल्टीमेटम दिया है 3 मई का उस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा,आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के डीजीपी इस विषय में एक बैठक कर रहे हैं उसके बाद वह अपनी रिपोर्ट भेजेंगे उस रिपोर्ट के बाद सरकार अपना निर्णय लेगी।अब वह निर्णय हम 3 तारीख तक लेंगे उसके बाद लेंगे या उसके पहले लेंगे इस विषय पर में अभी फिलहाल कुछ नहीं कह सकता। अगर यह कहा जा रहा है कि पुलिस और सरकार राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद ही लाउडस्पीकर के विषय में एक्शन में आई है तो यह सही नहीं होगा।
आज देश में कई जगहों पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की जा रही है।भाजपा समर्थित कई लोग भी इस मुद्दे पर बहुत ज्यादा भड़काऊ बातें कह रहे हैं आज मुख्य मुद्दों जैसे कि महंगाई और बेरोजगारी आदि पर कोई बात नहीं कर रहा है यह एक चिंता की बात है।
फिलहाल हमारे पास महाराष्ट्र (Maharashtra) में रमजान के बाद शांति बिगाड़ने की कुछ कोशिशें होंगी इस बारे में कोई इनपुट नहीं है लेकिन इस बारे में हम जल्दी ही अन्य केंद्रीय एजेंसियों से भी फील्ड इनपुट लेकर और जानकारी एकत्र करेंगे।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक की भाजपा सरकार पर नया आरोप, मठों को भी देना पड़ता है 30% कमीशन