Pune News: पुणे के दौंड तालुका स्थित यवत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अपमान को लेकर चार दिन से जारी तनाव ने आज सुबह हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने हालात काबू में लाने के लिए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है।
पुणे, 1 अगस्त: महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड तालुका स्थित यवत गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अपमान से उपजा विवाद आज सुबह हिंसक रूप ले बैठा। बीते चार दिनों से चल रहे तनाव के बाद आज स्थिति बिगड़ गई, जिसके चलते प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया है।
✦ क्या हुआ?
शुक्रवार को यवत पहुंचे भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर, विधायक संग्राम जगताप और किन्नर अखाड़ा प्रमुख स्वामी हेमांगी सखीजी ने भाषण दिए। उनके जाने के कुछ ही घंटों बाद एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट ने एक बार फिर माहौल को भड़का दिया।
आज सुबह भीड़ ने बाजार बंद करवाया और कुछ दुकानों, घरों व धार्मिक स्थलों पर हमला कर दिया। कुछ स्थानों पर आगजनी भी हुई।
✦ पुलिस की कार्रवाई
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दंगा नियंत्रण दल तैनात किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और फेसबुक पोस्ट डालने वाले आरोपी को हिरासत में लिया। हालांकि गिरफ्तारी के बाद भी इलाके में तनाव बरकरार है।
✦ प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रशासन ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए पूरे इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया है। आज यवत में साप्ताहिक हाट लगने वाला था, लेकिन बाजार पूरी तरह सूना रहा।
दौंड विधायक राहुल कुल ने नागरिकों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने भरोसा जताया कि “स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है और प्रशासन के प्रयासों से जल्द ही यवत में शांति बहाल होगी।”
Vasai-Virar News: VVMC घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, 1.33 करोड़ नकद बरामद