मुंबईक्राइमठाणेदेशमहाराष्ट्रवसई-विरार

Mira Road :11 साल बच्चे पर ‘अल्लाह-हु-अकबर’ बोलने का बनाया दबाव, 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज,जांच जारी

मुंबई से सटे मीरा रोड (Mira Road) इलाके में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है।जहां एक 11 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर ‘जय श्री राम’ की जगह ‘अल्लाह हु अकबर’ कहने को कहा गया. बच्चे के पिता ने मीरा रोड पुलिस ने 5 अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की 448, 295-ए,153(1), 143, 37(1)(सी), 135 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई.

मीरा रोड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 9.30 बजे जब लड़का दुकान से दूध लेकर आ रहा था तो वह हमेशा की तरह सोसायटी के चौकीदारों के केबिन के पास रुका और जय श्री राम बोला,लेकिन उस दिन वहां कोई चौकीदार मौजूद नहीं था,सड़क से गुजर रहे 5 अज्ञात ने लड़के को जय श्री राम बोलते हुए सुना,उनका पीछा करते हुए,पांच अज्ञात शख्स ने सोसायटी के लोहे के बायोमेट्रिक गेट को लात मारी और अनधिकृत प्रवेश किया,लड़के के पास जाकर कहा कि  ‘जय श्री राम’ की जगह” अल्लाह हु अकबर “बोलना चाहिए, ये कह कर वहाँ से निकल गए।

घटना के बाद लड़के का परिवार नजदीकी मीरा रोड पुलिस स्टेशन पहुंच अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराई,सोसायटी के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पांच अज्ञात लोग जबरन सोसायटी में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने कहा सीसीटीवी में दिख रहे 5 लड़कों की पहचान हो चुकी और उन्हे समन भेज,उनका बयान दर्ज करेगी।

VVCMC MRTP Scam : भूमाफियाओं के कर्ज़दार हो रहे अधिकारी? MRTP खेला, रिपोर्ट-पार्ट 3

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button