Home क्राइम Vasai-Virar News: वसई से 28 साल पुराने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, ठाणे क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता
क्राइमताजा खबरेंमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai-Virar News: वसई से 28 साल पुराने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, ठाणे क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता

वसई से हत्या के 28 साल पुराने आरोपी की गिरफ्तारी
वसई से हत्या के 28 साल पुराने आरोपी की गिरफ्तारी

Vasai-Virar News: भाईंदर में 1997 की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेंद्र पाल को पुलिस ने वसई (पूर्व) से गिरफ्तार किया। वह अलग-अलग राज्यों में पहचान छिपाकर रह रहा था।

वसई,5 अगस्त : 28 साल पहले हुई हत्या के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ठाणे की अपराध शाखा ने राजेंद्र रामदुलार पाल (50) नामक आरोपी को वसई (पूर्व) से गिरफ्तार किया। आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का निवासी है और वह पिछले 28 वर्षों से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में पहचान छिपाकर फरार था।

🔍 क्या था मामला?

यह हत्या 5 अक्टूबर 1997 को भाईंदर (पूर्व) के वासुदेव इंडस्ट्रियल एस्टेट में हुई थी। घटना की शुरुआत प्लास्टिक की बोतल से गंदा पानी फेंकने को लेकर हुए झगड़े से हुई थी, जिसमें राजेंद्र पाल ने धरमनाथ पांडे के सिर पर बांस से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में धारा 302 (हत्या), 504 (जानबूझकर अपमान), और 34 (सामूहिक अपराध) के तहत केस दर्ज किया था।

👮‍♂️ गुप्त जानकारी और सटीक योजना से गिरफ्तारी

आरोपी को एक गुप्त सूचना के आधार पर और सटीक योजना बनाकर गिरफ्तार किया गया। उसे भाईंदर पुलिस स्टेशन में पेश किया गया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अपर आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, डीसीपी संदीप डोईफोडे और एसीपी मदन बल्लाळ के मार्गदर्शन में पूरी की गई।

Naigaon News: नायगांव में मोबाइल चोरी के विवाद ने दिया जानलेवा अंजाम, होटल मालिक की मौत

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...