79वें स्वतंत्रता दिवस पर मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुति और मादक पदार्थों के खिलाफ जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
मीरा रोड,15 अगस्त: भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने ध्वजारोहण कर परेड कमांडर, गार्ड और पुलिस बल के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
अपने संबोधन में कौशिक ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को स्वतंत्र और सुरक्षित भारत के लिए मिलकर जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गितानंद शिंदे ने किया, जबकि पुलिस हवलदार अमित पाटील की बेटी अनन्या पाटील ने पियानो वादन से माहौल को विशेष बनाया। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, मंत्रालयीन कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में मादक पदार्थों के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
महाराष्ट्र में पुराने वाहनों पर HSRP लगाने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ी