मुंबई

Powai : सावधान ! पवई में बेकाबू हुए आवारा कुत्ते, लोगों पर हो रहे हमलावर

मुंबई : सनसिटी कॉम्प्लेक्स, पवई (Powai) , मुंबई में फिर से आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। सुबह सवेरे सड़क पर चल रही एक बुजुर्ग महिला को कई आवारा कुत्तों ने अचानक घेर लिया उन पर हमला करते हुए कुत्तों ने काट लिया।

बुजुर्ग महिला कुत्तों से बचने का प्रयास कर रही थी लेकिन झुंड में आए कुत्ते अनियंत्रित हो रहे थे इसी दौरान कुछ राहगीर वहाँ से गुजर रहे थे और उन्होंने महिला का बचाव किया जिससे महिला की जान बच गई । घटनाक्रम में पीड़ित महिला की पोती जो स्कूल जा रही है, अपनी दादी पर कुत्तों के हमलों से बुरी तरह डरी हुई थी जो भाग कर पास स्थित सोसायटी के अंदर चली गई।उस लड़की पर भी कुत्ते हमलावर हुए।

आवारा कुत्तों द्वारा किए जा रहे हमलों की वजह से सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले लोगों और स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों में डर का माहौल है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इसी कॉम्प्लेक्समें पोस्टमैन को कुत्तों ने घेर लिया और उसको काट लिया था। जिसकी खबर मीडिया में सुर्खियां में थी।जानकारी मिली है कि हर रोज़ इसी कॉम्प्लेक्स में कई लोगो को ये कुत्ते काटते नजर आते है। जिनका शिकार बच्चे और महिलाएं ज्यादा पैमाने पर हो रही हैं।

आरोप है कि कथित तौर पर यहां एक परिवार ने २५ से ३० स्ट्रीट डॉग को पाल रखा है जिससे पूरा कॉम्प्लेक्स परेशान रहता है और इस संबंध में उस परिवार से शिकायत करने पर कोई उनका पूरा परिवार लोगों पर हमलावर हो जाते हैं।

पवई के इस इलाके में २० से २५ कुत्तों का आतंक है, जिस पर महानगर पालिका (BMC) और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है |
लोगों का कहना है कि ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के जीवन को खतरा पैदा होता है तो उसके लिए सरकार और बीएमसी ही एकमात्र जिम्मेदार होगी |

Nalasopara : नालासोपारा में देशी कट्टा लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button