मुंबईदेश

Dadar Railway Station : दादर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर सहित बहुत कुछ बदला

मुंबई : वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे को जोड़ने वाले स्टेशनों में से एक मुंबई का दादर स्टेशन (Dadar Railway Station) अपने सकारात्मक बदलाव की ओर है।

मुंबई के व्यस्त स्टेशनों में से एक दादर स्टेशन काफी भीड़ भाड़ लिए रोजाना लाखों यात्रियों के गंतव्य तक पहुंचने का गवाह बनता है। समय के बदलाव के साथ बढ़ती भीड़ और व्यस्तता के चलते अब लोगों की सुगमता के लिए दादर के सेंट्रल रेलवे के रूट पर काफी बदलाव किया गया है।

आइए जानते हैं कि क्या-क्या बदला ? “

बीते ९ दिसंबर 2023 को दादर (Dadar Railway Station) के कई प्लेटफार्म के नंबर बदल दिए गए। साथ ही कई अन्य आवश्यक बदलाव किए गए हैं जिनमें

  • उपनगरीय ट्रेनों के के इंडिकेटर में बदलाव
  • उपनगरीय ट्रेनों की घोषणा में बदलाव
  • प्लेटफार्मों पर डिस्प्ले बोर्ड में बदलाव
  • फुट ओवर ब्रिज पर प्लेटफार्म गाइडेंस बोर्ड में बदलाव
  • मेन लाइन मेल एक्सप्रेस इंडिकेटर में बदलाव
  • मेल एक्सप्रेस कोच गाइडेंस बोर्ड्स में बदलाव
  • मेल एक्सप्रेस अनाउंसमेंट में बदलाव
  • यात्रियों को गाइड करने के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई

प्लेटफार्म भी बदले : (दादर स्टेशन पर वेस्टर्न लाइन के १ से ७ तक के प्लेटफार्म नंबरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है)

सेंट्रल लाइन (Dadar Railway Station) पर बदले प्लेटफार्म नंबर:

प्लेटफार्म नंबर 1 की चौड़ाई बढ़ाने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

  • पहले प्लेटफार्म नंबर 3 बदलकर 9 होगा
  • पहले प्लेटफार्म नंबर 4 बदलकर 10 होगा
  • पहले प्लेटफार्म नंबर 5 बदलकर 11 होगा
  • पहले प्लेटफार्म नंबर 6 बदलकर 12 होगा
  • पहले प्लेटफार्म नंबर 7 बदलकर 13  होगा
  • पहले प्लेटफार्म पर 8 बदलकर 14 होगा

AIU : नाइजीरियन महिला 2 करोड़ के ड्रग्स के साथ मुंबई में गिरफ्तार, इसके भी नालासोपारा से जुड़े हैं तार

Naigaon Murder Case : पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 2 गिफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button