मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस (AIU) यूनिट की बड़ी कार्यवाही,2 करोड़ ड्रग्स के साथ नाइजीरियन महिला गिरफ्तार
एयर इंटेलिजेंस यूनिट को मिली बड़ी सफलता, नाइजीरियन महिला के पास से 350 ग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद किया,जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये आँकी गई है. अधिकारियों ने बताया कि महिला ने 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी के लिए 50,000 रुपये की सुपारी ली थी।
AIU से मिली जानकारी के मुताबिक,शुक्रवार देर रात AIU ने एक नाइजीरियन महिला ओकाफोर को रोका और उसकी जांच की तो उसके पास से दो पाउच मिला,जिनमें कुल 20 कैप्सूल थे। जांच करने पर कैप्सूल में सफेद रंग का पाउडर पाया गया,जो हेरोइन ड्रग्स निकला,जिसका कुल वजन 350 ग्राम था जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये है।
महिला आरोपी ने पूछताछ में बताया की उसने नालासोपारा में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे थैली दी थी,इसे दिल्ली तक पहुंचाने के लिए उसे 50 हजार रुपये मिला था। आरोपी महिला ने उस व्यक्ति का नाम का खुलासा नहीं किया है,जिसे उसे ये ड्रग्स दिल्ली मे देना था,महिला को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने 14 दिनो के लिए जुडिशल कस्टडी में भेज दिया।
ज्ञात हो कि वसई विरार के नालासोपारा के झोपड़पट्टी इलाकों में अधिकाँश अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियन अवैध के काम धंधों में लिप्त पाए जाते हैं, वसई विरार में ठिकाना बनाने के पीछे एकमात्र कारण उसके अवैध धंधों के लिए कारण और कारक भी बड़ी संख्या में सस्ते में मिल जाते हैं.
मुंबई और-आस पास के जिलों में नशे की खेप पहुंचाने और ड्रग्स का रैकेट चलने के आरोप में दर्जनों नाइजीरियन पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं जिनका कहीं ना कहीं से कनेक्शन नालासोपारा से ज़रूर जुड़ता है. लोगों का कहना है कि नालासोपारा, वसई और विरार में रह रहे ऐसे नशे के व्यवसाईयों की वजह से ही युवा बर्बाद हो रहे हैं और अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है सो अलग. सरकार को इस और ध्यान देकर ऐसे आदतन अपराधियों को देश से बहार खदेड़ा जाना चाहिए।