विधानसभा चुनाव 2024देशपालघरमुंबईराजनीतिराज्यवसई-विरार

Sanjay Raut VS BJP : मतदान पर बोले संजय राउत, “जान बूझकर धीमी वोटिंग कराई गई”

Sanjay Raut VS BJP : उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कल ५वें चरण का मतदान हुआ और जहां हमारे उम्मीदवार थे वहाँ जान बूझकर धीमी वोटिंग कराई गई.

उन्होंने आगे कहा ” सब जगह पर लगभग 90% बूथ पर ये हो गया, मतदान केंद्र पर हुआ है यह इसलिए हुआ है क्योंकि जहां-जहां शिवसेना हो या महाविकास के उम्मीदवारों को अच्छी वोटिंग परसेंटेज मिलने की संभावना थी, वहां हर जगह बहुत ही ढलाई यंत्रणा बुरी तरीके से कम कर रही थी, एक एक मतदान केंद्र पर 1 घंटे में 8 या 10 वोटिंग हुई है,क्योंकि लोगों को वहां  जान-बूझ कर कई घंटे इंतजार करना पड़ा।

Sanjay Raut” तीन-चार घंटे धूप में खड़े थे कभी मशीन बंद पड़ गई कभी लाइट चली जाती है यह जानबूझकर किया है, क्योंकि महाविकास अघाड़ी के पास में ज्यादा वोटर है और जहां उनके लोग हैं वहां ठीक से चल रहा था मैं किसी जात या प्रांत के हिसाब से नाम नहीं लूंगा लेकिन मराठी लोग और जो लोग महाविकास आघाडी  को वोट डालना चाहते थे उसे इलाके में यह सब गड़बड़ी हो गई है और चल रही है, बहुत ही धीमी गति से यंत्रणा चलाई है और ये सब एक षड्यंत्र के तहत चलाई गई।

यह चुनाव आयोग जो है यह भारतीय जनता पार्टी और उनके गठबंधन पार्टी के गुलाम है एक्सटेंडेड ब्रांच है तो यंत्र उनके हाथ में थी हमें परवाह नहीं फिर भी हम जीत करे आएँगे।

संबित पात्रा को संजय राउत ने कहा पागल

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने “भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त,” इस बयान पर संजय राउत ने कहा “पागल है वो आदमी”

पुणे कार एक्सीडेंट पर संजय राउत ने कहा पुणे के पुलिस कमिश्नर को तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए।

Shivsena UBT Polling Agent found Dead : मुंबई में शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (UBT) का पोलिंग एजेंट

Show More

Related Articles

Back to top button