Home क्राइम Vasai Fraud Case Manikpur Police Station : अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर बैंक मैनेजर और उसके भाई को ठगों ने लगाया 84 लाख का चूना
क्राइमवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai Fraud Case Manikpur Police Station : अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर बैंक मैनेजर और उसके भाई को ठगों ने लगाया 84 लाख का चूना

Vasai Fraud Case Manikpur Police Station : अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर बैंक मैनेजर और उसके भाई को ठगों ने लगाया 84 लाख का चूना
Vasai Fraud Case Manikpur Police Station : अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर बैंक मैनेजर और उसके भाई को ठगों ने लगाया 84 लाख का चूना

Vasai Fraud Case Manikpur Police Station : वसई में निवेश में अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर कुछ लोगों ने प्राइवेट बैंक के मैनजर और दो अन्य लोगों को 84 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके तीन लोगों से 84 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मार्च-अप्रैल के बीच, दो आरोपियों ने वसई में रहने वाले बैंक मैनेजर को “आईपीओ और शेयर” खरीदने के लिए राजी किया. बाद में उनके भाई और एक दोस्त को भी इसमें शामिल कर लिया.

अधिकारी ने कहा, कुल मिलाकर, तीनों शिकायतकर्ताओं ने आरोपियों के कहने पर कुल 84.63 लाख रुपये का निवेश किया. हालांकि, जब तीनों ने अपने निवेश पर रिटर्न मांगा, तो आरोपियों ने उनसे बातचीत करना बंद कर दिया.

इसके बाद तीनों पीड़ितो को अपने साथ हुए धोखाधड़ी का अंदाजा हुआ जिसके बाद वो मदद मांगने के लिए तुरंत पुलिस के पास पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि मानिकपुर पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

 

इसे भी पढ़ें : भिवंडी लोकसभा सीट पर बदलते समीकरण, निलेश सांबरे ने झोंकी ताकत

Recent Posts

Related Articles

Share to...