महाराष्ट्रमुंबई

Bhima River Accident Maharashtra : महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, भीमा नदी में डूबी नाव, 6 लापता, खोज जारी

Bhima River Accident Maharashtra :  महाराष्ट्र के इंदापुर तालुका में एक भयानक हादसा हुआ है, एक नाव यात्रियों को करमाला तालुका के कुगांव से इंदापुर तालुका के कलशी तक ले जा रही थी।

इसी दौरान तेज हवा के कारण यह नाव भीमा नदी में डूब गई, इस नाव में सात यात्री सवार थे, जिनमें से एक पानी से तैरकर बाहर आ गया, बाकी छह लोगों की तलाश कल से ही जारी है ।

Bhima River Accident Maharashtra

इस वजह से हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार (21 मई) शाम करीब पांच बजे भीमा नदी के तल पर हुआ। तेज तूफान के कारण बांध में नाव पलट गयी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इलाके में आंधी के साथ बारिश हो रही थी। डूबने वालों में एक महिला, तीन पुरुष और दो बच्चे हैं। जबकि इस नाव में सवार एक पुलिस उपनिरीक्षक ने तैर कर अपनी जान बचाई।

अभी तक इन छह लोगों का पता नहीं चल पाया है, सर्च ऑपरेशन में रुकावट आने के कारण रात करीब 9 बजे सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया।

https://x.com/AHindinews/status/1793119863436718441

अब सुबह 7 बजे से सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ, जल्द ही NDRF की टीम भी कलाशी गांव की भीमा नदी तलहटी में पहुँचेगी और उसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा ।

Jal Police Ayodhya : डूब रहे 3 युवकों की जल पुलिस ने बचाई जान

Show More

Related Articles

Back to top button