Jal Police Ayodhya : डूब रहे 3 युवकों की जल पुलिस ने बचाई जान
सरयू पुल से आत्महत्या के प्रयास से एक युवक व स्नान घाट पर डूब रहे तीन युवक को जल पुलिस (Jal Police Ayodhya) व एस डी आर एफ ने रेस्क्यू कर बचाया।
अयोध्या : धर्म नगरी अयोध्या धाम में आज सरयू स्नान घाट पर रोहित कुमार पुत्र माखनलाल मिश्रा, दूसरा राहुल मौर्य पुत्र मुन्नालाल कुमार और तीसरा रनवीर सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी नवाबगंज जनपद बरेली के निवासी हैं जो अयोध्या स्थित सरयू नदी में स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे और एक अन्य युवक लाला पुत्र साहबदीन, पता मनोरमा घाट हरैया जनपद बस्ती का है। जो पुल से छलांग लगाकर कूदा था।
डूब रहे इन तीनों युवकों को ड्यूटी पर तैनात अयोध्या जल पुलिस की टीम के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य और उनकी टीम के तेजतर्रार कांस्टेबल नित्यानन्द यादव व एस डी आर एफ के पी सी अश्वनी कुमार मिश्रा,आ0 दीपक कुमार शर्मा,आ0 प्रेम कुमार,आ0 विकाश माझी, हरिश मांझी, मिथुन मांझी, निखिल मांझी, अखिलेश मांझी, रूपेश मांझी ने रेस्क्यू किया और उन्हें प्रत्मिक इलाज मुहैया कराकर, उनके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।
जल पुलिस की टीम के त्वरित कार्रवाई से तीन युवकों के प्राणों की रक्षा हो पायी है, जिसे देखकर पीड़ित युवकों के परिवारजन और स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और पूरी टीम का आभार प्रकट किया।