मुंबई : वसई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का कार्यकर्ता सम्मेलन, शिवसेना के 50 कार्यकर्ता सपा में शामिल, सपा महाराष्ट्र विधानसभा में 30 से 35 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : अबू आसिम आज़मीं
वसई : लोकसभा चुनाव 2024 में चमत्कारिक परिणाम लाने वाली समाजवादी पार्टी अब महाराष्ट्र की आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी. इसके लिए सपा अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने का हर संभव प्रयास कर रही है.
इसी क्रम में पालघर जिले के वसई पूर्व के रेंज ऑफिस स्थित एक होटल में रविवार को कार्यकर्ता सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व समाजवादी पार्टी के पालघर जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ यादव ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक अबू आसिम आज़मीं ने कहा समाजवादी पार्टी अब देश में तीसरे नंबर की पार्टी है. अब समूचे महाराष्ट्र में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने और प्रसार का काम करना है. उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन की पार्टी ने इस बार बेहद बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारा प्रयास है कि हमारा गठबंधन टूटे ना. लेकिन मुझे दुःख इस बात की है कि, गठबंधन के नेता हमारी पार्टी का नाम नहीं लेते. इस बार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी अपने दम पर 30 से 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यदि गठबंधन साथ आता है तो उनका भी स्वागत है.
अबू आजमी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव में महाराष्ट्र के अन्य जिलों सहित वसई विरार के कॉरपोरेशन इलेक्शन सहित असेंबली इलेक्शन में भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी और काबिल प्रत्याशियों को टिकट देकर उन्हें असेंबली तक लाएगी। इस दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) से सपा में शामिल हुए पचास से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सपा का झंडा थमाकर पार्टी में प्रवेश कराया गया.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का मनोरंजन व उत्साहवर्धन के लिए पहुंची बिरहा गायिका ने समाजवादी पार्टी से जुडी बिरहा गीतों की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अजीत यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कैलाश नाथ यादव समाजवादी पार्टी पालघर जिला अध्यक्ष, रामचरण प्रवक्ता, मुन्ना यादव उर्फ राकेश युवा जिला अध्यक्ष पालघर, लल्लन तिवारी, अवध राज यादव, गौरव सोनाली, अजीत यादव, अभिषेक यादव, मुनमुन राय, अमीन शेख, रेखा, रोहित रावत, असलम शेख शहाबुद्दीन जिला सचिव, लक्ष्मण हरगिले महासचिव, पहलवान यादव बोईसर विधानसभा अध्यक्ष, राजेश विश्वकर्मा वसई विधानसभा अध्यक्ष, रामजन्म यादव, सचिन हीरा यादव वार्ड अध्यक्ष महेश यादव, जितेंद्र सतपालकर, पालघर जिला प्रवक्ता रामचरण यादव, वसई तालुका अध्यक्ष जावेद, विलास, पूर्व नगरसेवक मिलन म्हात्रे, नरेश यादव, गुलाब यादव, मुन्ना यादव, धर्मेन्द्र यादव, जयप्रकाश कुमार, दिनेश यादव, लालमनी यादव, राकेश यादव (मुन्ना) आदि उपस्थित थे.
MBMC : गड्ढे में गिरने से मासूम की गई जान, महानगरपालिका अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज़