Home क्राइम Actress Laila Khan Murder Case : लैला खान और उनके परिवार की हत्या के मामला में सौतेले पिता को मौत की सजा
क्राइमदेशमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsराज्य

Actress Laila Khan Murder Case : लैला खान और उनके परिवार की हत्या के मामला में सौतेले पिता को मौत की सजा

Actress Laila Khan Murder Case

मुंबई : (Actress Laila Khan Murder Case)  फिल्म अभिनेत्री लैला खान और उनके परिवार के पांच अन्य लोगों की हत्या मामले में शुक्रवार को मुंबई की सत्र अदालत ने दोषी परवेज टाक को फांसी की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सचिन पवार ने नौ मई को परवेज टाक को हत्या और सबूतों को नष्ट करने का दोषी करार किया था।

अभिनेत्री लैला खान और उसके परिवार के हत्या के मामले में आरोपी परवेज टाक को मुंबई सेशन कोर्ट ने सजा मौत की सजा सुनाई..यह मामला 13 साल पुराना है जब आरोपी परवेज टाक में अभिनेत्री लैला खान और उसकी मां समेत चार भाई बहनों की हत्या की थी..

अभिनेत्री लैला, उनकी मां और उनके चार भाई-बहनों की फरवरी, 2011 में नासिक जिले के इगतपुरी स्थित उनके बंगले में हत्या (Actress Laila Khan Murder Case) कर दी गई थी। परवेज टाक लैला की मां सेलिना का तीसरा पति था। लैला और उसके परिवार की गुमशुदगी की शिकायत मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में लैला के पिता नादिर पटेल ने दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मिले सूबतों के आधार पर परवेज टाक पर शक गया। इस मामले को बाद में मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था।

इस मामले में सेशंस कोर्ट ने पिछले दिनों आरोपों को दोषी करार दिया था और सजा सुनाने के फैसला सुरक्षित रखा था. आज अदालत में फैसला सुनाते हुए आरोपी को फांसी की सजा का ऐलान किया.

आपको बता दें कि आरोपी ने इन सभी की हत्या कर सभी के शवों को अपने फार्म हाउस में ही दफना दिया था. मामले की जांच पुलिस ने की जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने फार्म हाउस पर इन सभी की हत्या कर उनकी डेडबॉडी  को जमीन में गाड़ दिया था .

इस मामले को क्रूर, हिंसक कृत्य मानते हुए अदालत ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है.

Virar Murder Case : पत्नी को छेड़ता था, दोस्त ने कर दी हत्या,गिरफ्तार, विरार का मामला

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...