Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News वसई-विरार - Vasai-Virar News Anniversary Celebrated : एम कम्प्यूटर्स एजुकेशन की ६वीं वर्षगांठ मनाई गई
वसई-विरार - Vasai-Virar News

Anniversary Celebrated : एम कम्प्यूटर्स एजुकेशन की ६वीं वर्षगांठ मनाई गई

Anniversary

नालासोपारा : एम कम्प्यूटर्स एजुकेशन की ६वीं वर्षगांठ (Anniversary) के उपलक्ष्य में नालासोपारा रेलवे स्टेशन नज़दीक स्थित कार्यक्रम दिनांक 24/12/2023 को बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।

छात्रों के भविष्य को तराशने और उन्हें तकनीकी का विद्वान बनाने की दिशा में कार्यरत एम कंप्यूटर एजुकेशन इस दिशा में कार्य करते सफलतापूर्वक ६ साल पूरे कर लिए। इस अवसर पर एम कंप्यूटर एजुकेशन क्लासेस के संचालक राकेश पाटिल के नेतृत्व में छठवीं वर्षगांठ को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सत्यनारायण की पूजा के साथ हुई, जिसके बाद आने वाले वर्ष २०२४ के कैलेंडर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सभापति निलेश देशमुख के हाथों किया गया। जिस बाद उपस्थित गणमान्यों ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए संस्थान के संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम मे एल.बी. अकादमी के छात्रों के द्वारा डांस, संगीत ऐसे कलाओं का प्रदर्शन किया गया और इस कार्यक्रम में सहयोगी दीपक यादव (एल.बी. Academy), अतुल यादव (R7 सॉफ्ट सर्विस), मोहित दुबे , एल.बी.अकादमी और एम कंप्यूटर एजुकेशन की टीम के सदस्य के समान समारोह के साथ समापन हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों में पूर्व नगरसेवक सचिन देसाई, समाजसेवक रेश्मा चौधरी, मेट्रो सिटी समाचार संपादक संजय मिश्रा और फिटजेनिक्स जिम के संचालक अभिषेक ठाकुर उपस्थित रहे।

MBVV Police in Action : नशे के सौदागरों पर भारी पड़ी एमबीवीवी पुलिस, ११ महीनों में २५ करोड़ के मादक पदार्थ किये जब्त

Related Articles

वसई-विरार अवैध शराब छापेमारी
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के दो कारखाने पकड़े, ₹30.7 लाख जब्त

वसई-विरार पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध हथकढ़ शराब के कारखाने...

Share to...