पालघर : मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय क्षेत्र के वसई इलाके में अवैध गुटखा (Gutkha) के तस्करी की सुचना अपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों का गुटखा जब्त किया है साथ ही तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पालघर जिले के वसई पूर्व में एक टेम्पो द्वारा लाखों रुपये के अवैध गुटखा (Gutkha) की खेप वालीव पुलिस कार्रवाई करते हुए मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर टाटा वाहन क्र.एमएच 48/बी 5955 में विभिन्न कंपनियों के अवैध गुटखा बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा जब्त किये गए अवैध गुटखा की कीमत अंदाजन 448,200 रुपये आँकी गयी है, मामले में तस्करी के लिए प्रयुक्त वाहन सहित गुटखा की कुल कीमत लगभग 7 लाख 48,200 रुपये का मालमत्ता जब्त करते हुए आरोपी नीरज कुमार सहानी (उम्र -34) को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले में वसई के वालीव पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 328,272,273,188 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Suicide Attempt : आत्महत्या पर उतारू युवक के जल पुलिस ने बचाये प्राण
Dindoshi Police : मुंबई में पतंग के मांझे ने ले ली पुलिस सिपाही की जान
SC/ST एक्ट के तहत अपराध कब सिद्ध माना जाएगा? पढ़ें इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणियां