पालघर में विहिप-बजरंग दल की tiranga यात्रा में उमड़ा लोगों का सैलाब
मुंबई, देशभक्ति से ओतप्रोत गीत…, हाथों में tiranga लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते हज़ारों लोग…जोश व उत्साह से लवरेज माहौल
यह नाजारा था स्वतंत्रता के गौरवशाली 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में विहिप-बजरंग दल की ओर से निकाली गई पालघऱ में tiranga यात्रा का। जिसमें लोगों ने 150 फिट के विशाल तिरंगा के साथ यात्रा निकाली।करीब डेढ़ किलोमीटर की इस यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ आम लोगों की भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़ें : Uddhav Thackeray विधान परिषद सदस्य पद से इस्तीफा नहीं देंगे
Tiranga यात्रा को देख हर किसी के दिल में देशभक्ति का जोश व उल्लास उमड़ पड़ा। आम लोग भी भारत माता की जय का उद्घोष करने लगे। तिरंगा यात्रा में महिलाओं के साथ शहर के हजारों लोग जोशो-खरोश के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर काचु शेट्टी,उमा सिंह श्रीपाद पाटिल, चेतन पारेख़,विकी संखे,प्रदीप यादव,विद्याताई संखे,हर्शला घरत,डिम्पल पटेल,वंदना सिंह,अखंडता वाजपेई, कुसुम तिवारी,मंजू तिवारी,दिलीप जोशी,जीतू राजपुरोहित,वैशाली नारखेड़े सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हम सभी आजादी के अमृत महोत्सव के साक्षी बन रहे हैं। पूरा देश इस समय राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत है, देश झंडामय हो गया है।
यह भी पढ़ें : VVCMC के सोपारा hospital में रक्तदान शिविर संपन्न
Tiranga यात्रा में आये लोगों का स्वागत करते हुए विहिप के नेता मुकेश दुबे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में जितने भी लोग शामिल हुए हैं उनका मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि तरंगे को ऊंचा रखना, मान शान बढ़ाना और हर घर में तिरंगा फहराना हम सभी का कर्तव्य है।