महाराष्ट्रमुंबई

15 सितंबर से एलएचबी रेकों के साथ चलेगी Bandra Terminus-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस

Bandra Terminus-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस के पारंपरिक रेकों को एलएचबी रेकों से बदलने का निर्णय लिया है

यह भी पढ़ें : CM Eknath Shinde : महाराष्ट्र का विकास और जनता का हित सर्वोपरि

मुंबई, पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 19019/19020 Bandra Terminus-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 15 सितंबर, 2022 से और हरिद्वार से 16 सितंबर, 2022 से पारंपरिक रेकों के बजाय एलएचबी रेकों के साथ चलेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं। इस बदलाव से यात्रियों की यात्रा और आरामदायक होगी तथा ट्रेन परिचालन में संरक्षा में वृद्धि भी सुनिश्चित होगी।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button