Home महाराष्ट्र ठाणे - Thane News भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी और कुछ स्थानीय लोग प्रभावित। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर ब्रिगेड ने रिसाव रोककर हालात काबू में किए।

ठाणे, 9 सितंबर: भिवंडी के स्टेम वाटर प्लांट में मंगलवार को क्लोरीन गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त आयुक्त, उप अभियंता पटनावर, अग्निशमन विभाग, आपातकालीन कक्ष कर्मचारी, सुरक्षा अधिकारी और शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
  • पाँच कर्मचारी गंभीर रूप से प्रभावित

इस दुर्घटना में पाँच कर्मचारी गैस से प्रभावित हुए। इनमें चौकीदार अखिलेश मिश्रा, केमिस्ट फ़िल्टर प्रकाश पाटिल, हेल्पर ऋषिकेश म्हात्रे, फ़िल्टर हेल्पर विपुल चौधरी और पीएसई हेल्पर जयवंत चौधरी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भिवंडी के लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

  • स्थानीय लोग भी हुए प्रभावित

गैस रिसाव का असर आसपास की इमारतों तक फैल गया, जिससे कुछ स्थानीय निवासी भी प्रभावित हुए। प्रशासन ने तुरंत उन्हें भी अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू किया।

मुंबई में नौसेना परिसर से राइफल और गोला-बारूद गायब, जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी गठित

  • प्रशासन और अग्निशमन विभाग की तत्परता

गंभीर स्थिति को देखते हुए आसपास के इलाके को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। वहीं अग्निशमन विभाग की टीम ने रिसाव को रोकने में सफलता हासिल की, जिससे स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।

  • इलाके में मचा हड़कंप

अचानक हुए गैस रिसाव से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा घेरा बना दिया है ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रभावित क्षेत्र में न जा सके। राहत की बात यह है कि फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया

पालघर बोइसर एमआईडीसी में आरती ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड में गैस लीकेज, प्रशासन ने किया कंट्रोल

Recent Posts

Related Articles

Share to...