Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News BJP Palghar Lok Sabha : भाजपा ही लड़ेगी पालघर लोकसभा सीट पर चुनाव,’एक मराठी टीवी चैनल’ के लॉन्च कार्यक्रम में फड़णवीस का ऐलान
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रवसई-विरार - Vasai-Virar Newsविधानसभा चुनाव 2024

BJP Palghar Lok Sabha : भाजपा ही लड़ेगी पालघर लोकसभा सीट पर चुनाव,’एक मराठी टीवी चैनल’ के लॉन्च कार्यक्रम में फड़णवीस का ऐलान

BJP Palghar Lok Sabha : भाजपा ही लड़ेगी पालघर लोकसभा सीट पर चुनाव,'एक मराठी टीवी चैनल' के लॉन्च कार्यक्रम में फड़णवीस का ऐलान
BJP Palghar Lok Sabha : भाजपा ही लड़ेगी पालघर लोकसभा सीट पर चुनाव,'एक मराठी टीवी चैनल' के लॉन्च कार्यक्रम में फड़णवीस का ऐलान

BJP Palghar Lok Sabha : भारतीय जनता पार्टी ही पालघर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी.उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने ”एक मराठी टीवी चैनल” के लॉन्च कार्यक्रम में यह घोषणा की। महायुति में पालघर और नासिक लोकसभा सीटों पर दरार अब भी बरकरार है. पालघर में फिलहाल शिवसेना के राजेंद्र गावित सांसद हैं. हालांकि, फड़णवीस ने ”एक मराठी टीवी चैनल” को दिए खास इंटरव्यू में ऐलान किया है कि अब इस सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. फड़णवीस ने कहा कि पालघर उम्मीदवार की घोषणा आज या कल कर दी जाएगी.

फड़णवीस ने क्या कहा?

हम चाहते हैं कि हमें जो सीटें मिलीं उनमें से पालघर को भी घोषित किया जाए। शिवसेना की जीती हुई सीटों में से ठाणे और नासिक को छोड़ दिया गया है. फड़णवीस ने घोषणा की कि पालघर सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा आज या कल कर दी जाएगी।

हम ठाणे और दक्षिण मुंबई जैसी जगहें चाहते थे। हमारे कार्यकर्ताओं ने इस पर जोर दिया. उनका कहना था कि ये जगहें वर्षों से हमारी हैं. हमारे बीच कुछ बहस भी हुई. तमाम बहसों के बाद हम अंतिम निर्णय से बंधे हैं,किसी को रोकने का कोई मुद्दा नहीं था। इस दौरान फड़णवीस ने स्पष्ट किया कि हमने कई बैठकें कीं, दोनों पक्षों के बीच बहस भी हुई,लेकिन फैसला सर्वसम्मति से हुआ।

बीजेपी ने न सिर्फ मुंबई बल्कि अन्य सीटों पर भी अपने उम्मीदवार बदले हैं. हम वर्तमान परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेते हैं। हमें यह सोचना होगा कि परिस्थिति के अनुसार सही उम्मीदवार कौन होगा. फड़णवीस ने कहा कि हम उसी पर विचार करके उम्मीदवारी तय कर रहे हैं.

 

इसे भी पढ़ें: मुंबईकर सावधान!..इस मॉनसून 22 बार हाई टाइड का अलर्ट,4.84 मीटर तक उठेंगी लहरें

Related Articles

Share to...