Home महाराष्ट्र मुंबई - Mumbai News नवाब मलिक की बर्खास्तगी के लिए 9 मार्च को भाजपा का विशाल मोर्चा
मुंबई - Mumbai News

नवाब मलिक की बर्खास्तगी के लिए 9 मार्च को भाजपा का विशाल मोर्चा

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बावजूद महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाना शर्मनाक है।

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुंबई में नवाब मलिक को मंत्री पद से हटाए जाने के लिए जोरदार मोर्चा निकाला जाएगा। इस मोर्चे का नेतृत्व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। मोर्चा 09 मार्च को मुंबई में जीजामाता मैदान (भायखला ) से शुरू होकर आजाद मैदान तक आयोजित किया गया है। यह जानकारी सोमवार को भाजपा सूत्रों ने दी।

जानकारी के अनुसार महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता नवाब मलिक का मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपित दाऊद इब्राहिम से संबंध उजागर हो चुका है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मलिक को गिरफ्तार भी कर चुकी है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बावजूद महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाना शर्मनाक है।

इस मोर्चे में मुंबई भाजपा अध्यक्ष और विधायक मंगल प्रभात लोढा सहित भाजपा के सांसद, विधायक और नगरसेवक तथा तमाम पदाधिकारियों सहित आम जनता हिस्सा लेगी।

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...